Meta Threads New Social Media Plateform

Meta Threads: इंस्टाग्राम का नया सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म, जाने इसकी विशेषतायें

Meta Threads एक नया सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म है जिसे फ़ेसबुक और इंस्टग्राम की पैरेंट कंपनी, Meta  द्वारा 5 जुलाई को लाँच किया गया है। यह एक प्रकार की microblogging site है जिसे Instagram टीम द्वारा डिज़ाइन किया है तथा यह इंस्टाग्राम एप के साथ कार्य करेगी। इंस्टाग्राम यूज़र या क्रिएटर Meta Threads प्लैटफॉर्म पर अपनी स्टोरी या कंटेंट की लिंक अन्य यूज़र के साथ शेयर कर सकेंगे। 

Meta के CEO Mark Zuckerburg द्वारा इस एप का अभी शुरुआती वर्जन लाँच किया गया है। इतना ही नहीं, लांचिंग के पश्चात अब तक तीन करोड़ से अधिक लोग इस एप पर साइन-अप कर चुके हैं। कंपनी के अनुसार, यह प्लैटफॉर्म यूज़र को एक सकारात्मक और रचनात्मक स्थान उपलब्ध कराएगा जहां वे अपने विचारों को अन्य लोगों के साथ शेयर कर सकेंगे। यह एप, लगभग Twitter के समान एक टेक्स्ट-शेयरिंग एप है जो कि रियल – टाइम अपडेट देगा। आइये विस्तार से Meta Threads के बारे में जानते हैं। 

Meta Threads

Meta Threads क्या है? 

Threads एक टेक्स्ट शेयरिंग माइक्रोब्लॉगिंग साइट है जिस पर यूज़र अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साइन अप कर सकते हैं। क्यूँकि यह एप इंस्टाग्राम नेटवर्क पर बनाया गया है इसलिए यूज़र अपनी इंस्ट्राग्राम प्रोफाइल और यूज़र नेम को Threads के लिए भी उपयोग कर सकते हैं। हालाँकि यदि यूज़र चाहें तो अपनी Threads प्रोफाइल को अपने अनुसार बदल भी सकते हैं। इतना ही नहीं यूज़र इस एप पर उन सभी अकाउंट को फॉलो कर सकते हैं, जिन्हें वे इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। 

इस प्लैटफॉर्म पर यूज़र टेक्स्ट शेयर के साथ फोटो, लिंक्स और वीडियो भी शेयर कर सकते हैं। इस प्लैटफॉर्म से Instagram क्रिएटर को लाभ प्राप्त हो सकता है, क्योंकि वे इस प्लैटफॉर्म पर अपने कंटेंट की लिंक भी शेयर कर सकते हैं। यह एप iOS और Android डिवाइस के लिए उपलब्ध है तथा इसे भारत के साथ लगभग 100 देशों में लाँच किया गया है। इस एप पर साइन-अप के दौरान जो भी यूज़र 16 या 18 (विभिन्न देश की क़ानूनी उम्र पर निर्भर करता है) से कम उम्र के हैं उनके अकाउंट प्राइवेट रहेंगे। 

Meta Threads कैसे करेगा कार्य और इसके फ़ीचर्स 

इस एप को इंस्टॉल, कार्य प्रक्रिया तथा इसके विभिन्न फ़ीचर्स को जानने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें –

  • इस एप को यूज़र गूगल प्ले स्टोर या ऐपल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • Threads एप पर इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से यूज़र साइन-अप या लॉगिन कर सकते हैं। इसके लिए यूज़र का Instagram अकाउंट होना चाहिए। 
  • यूज़र Instagram पर जिन अकाउंट को फॉलो कर रहे हैं और अपने फ़ॉलोवर्स को इस एप पर ट्रांसफ़र कर सकते हैं। 
  • यूज़र चाहें तो इंस्टाग्राम का यूज़रनेम और प्रोफाइल Threads के लिए उपयोग कर सकते हैं या फिर अपने अनुसार बदलाव कर सकते हैं। 
  • जैसे कि पहले बताया जा चुका है कि यह टेक्स्ट शेयरिंग माइक्रो – ब्लॉगिंग साईट है तो इस पर यूज़र या क्रिएटर 500 अक्षरों का टेक्स्ट शेयर कर सकेंगे। 
  • अपने टेक्स्ट में यूज़र लिंक, फोटो और 5 मिनट लंबी वीडियो भी अपलोड कर सकेंगे। 
  • Threads अकाउंट को यूज़र अपने अनुसार पब्लिक या प्राइवेट कर सकते हैं। इसके अलावा यूज़र यह भी कंट्रोल कर सकते हैं कि उनके थ्रेड पर कौन रिप्लाई कर सकता है या नहीं कर सकता हैं। 
  • यह एप इंस्टाग्राम का टेक्स्ट शेयरिंग प्लैटफॉर्म है इसलिए यूज़र Threads अकाउंट को तभी डिलीट कर सकते हैं जब वे अपने Instagram अकाउंट को डिलीट करेंगे। हालाँकि यूज़र्स को इस एप में अकाउंट को डीएक्टिवेट करने का विकल्प मिलेगा। 

Meta Threads का भविष्य

Threads एप की लांचिंग न्यूज़ 5 जुलाई को जारी की गई और यह एप डाउनलोडिंग के लिए 6 जुलाई को उपलब्ध हुआ था। सिर्फ़ दो दिनों में इस एप पर करोड़ों की संख्या में लोग साइन-अप कर चुके हैं। कंपनी के अनुसार यह एप अभी शुरुआती चरण में हैं और आने वाले समय में इस एप में कई नये बदलाव और फ़ीचर्स के देखने को मिल सकते हैं। इन फ़ीचर्स या बदलाव में ‘Fediverse’ भी शामिल है जिसकी जानकारी एप के लांचिंग के समय दी गई थी। कंपनी के अनुसार आने वाले समय में यह एप Fediverse के साथ कार्य करेगा, तो क्या है यह Fediverse –

Fediverse – इस फ़ीचर के माध्यम से यूज़र Threads के द्वारा अन्य थर्ड पार्ट माइक्रो – ब्लॉगिंग साईट, ओपन साईट या interoperable social networks के साथ जुड़ सकेंगे। सीधी भाषा में Threads सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के माध्यम से आप किसी अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म से आसानी से जुड़ सकेंगे। इतना ही नहीं, थर्ड पार्ट सोशल नेटवर्क के यूज़र्स Threads पर आपके कंटेंट को देख सकेंगे, शेयर और लाइक कर सकेंगे और उसे रिपोस्ट कर सकेंगे। कंपनी के अनुसार, “Threads एक ऐसा सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म होगा जहां आप उन सोशल प्लैटफॉर्म से जुड़ सकेंगे, जिन पर Meta का स्वामित्व (doesn’t own by Meta) या नियंत्रण नहीं है।”

भविष्य में इस एप का Fediverse के साथ कार्य करने पर यूज़र्स और क्रिएटर को कई फ़ायदे हो सकते हैं। लेकिन इस एप के साथ थर्ड पार्टी सोशल नेटवर्क का उपयोग करने पर यूज़र्स को अपना डाटा अन्य थर्ड पार्टी सोशल नेटवर्क के साथ भी शेयर करना पड़ेगा। हालाँकि कंपनी प्राइवेसी संबंधित और भी कई बेहतर फ़ीचर्स उपलब्ध करा सकती है। 

ये भी पढ़े – हाई ब्लड प्रेशर (Hypertension) को डाइट के माध्यम से करें कंट्रोल 

निष्कर्ष

Threads एप सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म का एक नया रूप साबित हो सकता है। हालाँकि इसके कुछ फ़ीचर्स माइक्रो – ब्लॉगिंग साईट ट्विटर के समान है लेकिन कुछ फ़ीचर्स अलग हैं। अभी यह एप शुरुआती चरण में हैं परंतु आगे आने वाले समय में इसमें कई नये फ़ीचर्स देखने को मिल सकते हैं। जैसे कि यह एप सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Instagram से जुड़ा हुआ है तो इससे इंस्टाग्राम क्रिएटर्स को भी कई फ़ायदे हो सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *