प्रधानमंत्री वय वंदना योजना | Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2023

भारत सरकार लोक कल्याण हेतु एवं समय की आवश्यकता अनुसार कई तरह की योजनाएं लेकर आती है जैसे कि अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृध्दि योजना इत्यादि। Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana भी इनमें से एक है जो कि सीनियर सिटीजन लोगो के बीच काफी पापुलर है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) भारत सरकार को ओर से LIC द्वारा संचालित एक पेंशन स्कीम है। यह योजना भारत के वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen), जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है, के लिए उपलब्ध है । इस योजना की अवधि 04 मई 2017 से 31 मार्च 2020 तक थी जिसे तीन वर्षों के लिए और बढ़ाकर 31 मार्च 2023 तक कर दिया गया है। 

इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति 15 लाख रूपये तक का अधिकतम निवेश करके प्रति माह 9250 रूपये तक की पेंशन प्राप्त कर सकते है। निवेश की रकम तथा पेंशन के मोड अलग अलग है यह आप अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार चुन सकते है।

Table of Contents

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना हेतु पात्रता

  • कोई भी भारतीय नागरिक 
  •  न्यूनतम उम्र- 60 वर्ष
  • अधिकतम उम्र- कोई सीमा नहीं
  • योजना की अवधि- 10 वर्ष

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना हेतु जरूरी दस्तावेज

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना हेतु जरूरी दस्तावेज
img source: canva

इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना अनिवार्य है, जो निम्नलिखित है।

  • आधार कार्ड या पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • फोटो (पासपोर्ट साइज)
  • मोबाइल नम्बर

Prime Minister Vaya Vandana Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

Prime Minister Vaya Vandana Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?
img source: canva

भारत के सभी नागरिक जो इस योजना के लिए पात्र है वह आवेदन कर सकते है। आवदेन आनलाइन तथा आफलाइन दोनो ही तरीकों से किया जा सकता है। इसके लिए आपको LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) की अधिकारिक वेबसाइट से अथवा इसकी किसी ब्रांच में जाकर आवेदन किया जा सकता है।

पीएम वय वंदना योजना आनलाइन आवेदन कैसे करें?

पीएम वय वंदना योजना आनलाइन आवेदन कैसे करें?
img source: canva
  • सर्वप्रथम आपको LIC की आफिशियल वेबसाइट https://licindia.in/ पर विजिट करना होगा।
  • होम पेज पर बायीं ओर Products के लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने कई विकल्प आ जायेंगे, इनमें से Pension Plans का विकल्प चुनें।
  • यहाँ पर कई तरह की पेंशन स्कीम दी गयी है इनमें से Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana पर क्लिक करें।
  • अब दाहिनी ओर दिये गये विकल्प Apply Now पर क्लिक करें। आपके सामने एक फार्म खुलकर आ जायेगा जहाँ आपको अपना नाम, मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी, जन्म तिथि, पता, प्रोडक्ट आदि की जानकारी ध्यानपूर्वक भर देनी है।
  • अब I Agree बटन पर क्लिक करें तथा फार्म को सबमिट कर दे। इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना आफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • आफलाइन आवेदन कराने हेतु आपको अपने निकटतम एलआईसी आफिस में विजिट करना होगा। ब्रांच अधिकारी से फार्म भरवाकर आपके अपने दस्तावेज जमा करने होगें। आवेदन का सत्यापन होने के बाद आपकी पालिसी शुरू कर दी जायेगी। इस कार्य के लिए आप LIC Agents की मदद भी ले सकते है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना खरीद मूल्य एंव पेंशन धनराशि

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना खरीद मूल्य एंव पेंशन धनराशि
img source : canva

इस स्कीम को एकमुश्त मूल्य का भुगतान कर खरीदा जा सकता है। आपको पेंशन राशि या खरीद मूल्य चुनने का विकल्प होगा। विभन्न प्रकार के खरीद मूल्य तथा उस पर मिलने वाली पेंशन नीचे दी गयी टेबल में दर्शायी गयी है।

पेंशन का मोडन्यूनतम खरीद मूल्यपेंशन धनराशिअधिकतम खरीद मूल्यपेंशन धनराशि
मासिक1,62,162 रूपये1000 रूपये प्रति माह15,00,000 रूपये9,250 रूपये प्रति माह
तिमाही1,61,074 रूपये3000 रूपये प्रति तिमाही14,89,933 रूपये27,750 रूपये प्रति तिमाही
छमाही1,59,574 रूपये6000 रूपये प्रति छमाही14,76,064 रूपये55,500 रूपये प्रति छमाही
वार्षिक1,56,658 रूपये12000 रूपये प्रति वर्ष14,49,086 रूपये1,11,000 रूपये प्रति वर्ष

Prime Minister Vaya Vandana Yojana पेंशन कैसे मिलेगी?

Prime Minister Vaya Vandana Yojana स्कीम के तहत पेंशन का भुगतान NEFT अथवा आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) के द्वारा की जाती है। पेंशन का भुगतान आपके द्वारा चुने गये विकल्प (मासिक, तिमाही, छमाही, या वार्षिक) के अनुसार किया जाता है। पेंशन की पहली किस्त आपके स्कीम खरीदने के 1/3/6/12 (चुने गये विकल्प अनुसार) महीने बाद आती है।

प्रधान मंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) के प्रमुख लाभ

 (पीएमवीवीवाई) के प्रमुख लाभ
img source : canva

  • पीएमवीवीवाई स्कीम लाभार्थियों को गारन्टीड रिटर्न्स 10 वर्षो तक देती है जिसकी दर 8% से 8.3% के बीच होती है।
  • यह स्कीम एक निश्चित पेंशन धनराशि प्रतिमाह देती है।
  • सम्पूर्ण धनराशि का भुगतान, खरीद मूल्य तथा पेंशन के साथ, 10 वर्षों के बाद लाभार्थी को कर दिया जाता है।
  • स्कीम के तीन वर्ष पूरे होने के बाद कुल खरीद मूल्य का 75% तक का लोन लिया जा सकता है।
  • अगर आप किसी कारणवश इस स्कीम को बीच में ही बन्द करना चाहते है तो आपको कुल खरीद मूल्य का 98% रूपया वापस कर दिया जाता है।
  • इस योजना पर GST से छूट प्रदान की गयी है।
  • अगर स्कीम की अवधि पूरी होने से पूर्व लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो खरीद मूल्य का भुगतान नामिनी को कर दिया जाता है।

फ्री लाॅक इन पीरियड

यदि कोई व्यक्ति इस स्कीम में निवेश करने के बाद इसके नियम व शर्तों से संतुष्ट नही है तो वह इस स्कीम को वापस कर सकता है, इसे फ्री लाॅक इन पीरियड कहते है।

अगर आपने स्कीम आनलाइन खरीदी है तो 30 दिनो के अन्दर वापस की जा सकती है और अगर स्कीम आफलाइन खरीदी गयी है तो 15 दिनों के अन्दर वापस की जा सकती है। आपको स्कीम वापसी का कारण भी बताना होता है। स्कीम वापसी में स्टांप ड्यूटी तथा जमा की गयी पेंशन की राशि की कटौती करके खरीद मूल्य की वापसी की जाती है।

सरेंडर वैल्यू (Surrender Value)

किसी कारणवश यदि पेंशनभोगी स्वयं के लिए अथवा अपने पार्टनर के लिए कुछ गंभीर बीमारियों को ठीक कराने हेतु धन की मांग करता है या स्कीम को बन्द करना चाहता है तो पेंशनभोगी कुल खरीद मूल्य का 98% रूपया निकाल सकता है। इसके उपरान्त स्कीम बन्द हो जाती है।

प्रधान मंत्री वय वंदना योजना कर में लाभ

प्रधान मंत्री वय वंदना योजना कर में लाभ
img source: canva

पीएम वय वंदना योजना पर धारा 80C के तहत 1.5 लाख रूपये तक की जमा राशि पर कर मे छूट है। हालांकि प्राप्त ब्याज पर कर लागू होगा। इस योजना पर GST कर की छूट है। इसके साथ, यदि केन्द्र अथवा राज्य सरकार किसी वैध कर को लागू करते है तो वह भी देय होगा।

PMVVY योजना के तहत लोन

  • इस योजना के तहत लाभार्थी अपने अथवा अपने पार्टनर के इलाज हेतु लोन की सुविधा का लाभ उठा सकते है।
  • लोन कुल खरीद मूल्य का 75% तक मिल सकता है।
  • लोन के लिए आप स्कीम खरीदने के 3 साल बाद ही आवेदन कर सकते है।
  • लोन पर लगने वाले ब्याज की भरपाई आपकी पेंशन हो जायेगी, इस तरह स्कीम की अवधि पूरी होने तक आपके लोन की भरपाई हो जायेगी।

दोस्तो, आपको इस लेख के माध्यम से आपको Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई होगी। इस लेख को अपने मित्रों तथा घर परिवार के सदस्यो के साथ जरूर साझा करें। यदि कोई सवाल अथवा सुझाव है तो कमेंट बाक्स में लिखें।

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana: FAQs

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश कैसे करें

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना LIC द्वारा संचालिए स्कीम है अतः इसमें निवेश करने के लिए आपको एलआईसी की निकटतम शाखा जाना होगा या फिर आप किसी LIC एजेंट से इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। ऑनलाइन प्राॅसेस के लिए आपको LIC की वेबसाइट पर जानकर निवेश करना होगा।

क्या मैं pmvvy ऑनलाइन खरीद सकता हूं

जी हाँ, आप pmvvy ऑनलाइन खरीद सकते हैं, इसके लिए आपको LIC की वेबसाइट पर जाना होगा। पूरा प्राॅसेस इस पोस्ट में दिया गया है।

क्या जीवन प्रमाण पत्र pmvvy . के लिए आवश्यक है

अपको अपनी आयु को प्रमाणित करने के लिए आयु प्रमाण पत्र लगाना होगा। इसके साथ ही आपके पास, आधार कार्ड या पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, मोबाइल नम्बर आदि दस्तावेज होने चाहिए।

सीनियर सिटीजन को पेंशन कितनी मिलती है?

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश पर 60 वर्ष की आयु के बाद न्यूनतम 12000 रूपये सालाना और अधिकतम 1,11,000 रूपये सालाना की पेंशन मिलती है।

प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना के लाभार्थी कौन है?

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का लाभ 60 वर्ष की आयु से अधिक सभी नागरिकों को मिल सकता है। इस योजना पर निवेश पर हर महीने 9250 रूपये तक की पेंशन का लाभ मिलता है, इसके साथ ही लोन की सुविधा भी उपलब्ध रहती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *