यूट्यूब से पैसे कमाना अब और भी हुआ आसान, यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में किए गये कई बदलाव
YouTube Partner Program New Guidelines: क्रिएटर्स के लिए आजके समय में यूट्यूब एक सबसे पोपुलर प्लेटफार्म है। ये प्लेटफार्म यूजर के लिए अच्चा कंटेंट देने के अलावा क्रिएटर्स को अपने लिए लॉयल ऑडियंस हासिल करने में और पैसा कमाने में भी मदद करता है।
अगर आप भी अपने यूटूब वीडियोस को मोनेटाइज करना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए के यूटूब पार्टनर प्रोग्राम नयी गाइडलाइन (Youtube Partner Program New Guidelines) क्या है। यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के नए गाइड लाइन्स को क्रिएटर की आसानी के लिए बनाया गया है, यूटूब ने अपने कई सारे parameters को कम कर दिया है।
Table of Contents
यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम क्या है?
यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम प्लेटफार्म के क्रिएटर्स को अलग से सपोर्ट करने के लिए बनया गया है। इससे आप अपने कंटेंट को मोनेटाइज कर सकते है, इसके अलावा यूट्यूब के फीचर और दुसरे रिसोर्सेज का access भी मिलता है। यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको यूटूब पार्टनर प्रोग्राम का मेम्बर होना ज़रूरी है। इसे जॉइन करने के लिए कुछ requirements होते है।
यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए आवश्यकताएं क्या है?
यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम को जॉइन करना यूटूब अकाउंट बनाने जितना आसान और सिंपल नहीं है। यूट्यूब ये सुनिक्षित करता है के उनके पार्टनर प्रोग्राम को वोहीं क्रिएटर जॉइन करे जो प्लेटफार्म में रियल वैल्यू देता हो। यानि यूट्यूब ने कुछ requirements रखी है एंट्री के लिए।
Youtube Partner Program New Guidelines के मुताबिक़:
- जिसके पास कम से कम 500 subscribers वो भी monetizationप्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकता है।
- कम से कम तीन पब्लिक वीडियोस अपलोड होनी चाहिए पिछले 90 days के अन्दर।
- साथ में 3,000 watch hours पुरे होने चाहिए या 3 मिलियन शोर्ट व्यूज होने चाहिए।
पहले इन क्राइटेरिया को कुछ ही देश में जैसे US, UK, कनाडा, ताइवान और साउथ कोरिया में लागु किया जायेगा। उनके ऑफिसियल ब्लॉग के मुताबिक यूटूब इन regulations को दुसरे देश में भी जल्द ही लाने वाला है। इसीतरह US के कंटेंट क्रिएटर को शौपिंग एफिलिएट प्रोग्राम चालू करने के लिए कम से कम 20,000 subscribers की ज़रूरत होगी।
अब creators को सिर्फ 500 subscribers की ज़रूरत होती है eligible होने के लिए, जोकि पहले 1000 subscribers की ज़रूरत होती थी, पहले 4000 watch hour की ज़रूरत होती थी जोकि अब कम होके 3000 watch hour हुआ है, इसके अलावा shorts views को भी 10 मिलियन से घठाकर 3 मिलियन करदिया गया है।
यह भी पढ़ें- Black Box क्या है? विमान हादसे के बाद क्यों इसकी जांच होती है, जानें सब कुछ
इन गाइडलाइन से किसका फायदा होगा?
इन पॉलिसीस की वजह से यूट्यूब पर छोटे creators को मोनेटाइज करने में आसानी होगी, लेकिन अभी भी उन्हें ऊपर बताये गये requirements को पूरा करना होगा तभी वह अपने यूटूब को मोनेटाइज कर पाएंगे। ये गाइडलाइन नए creators जो अप्लाई करने वाले है उनपर लागु होगी, पुराने creators जो पहले के requirements को पूरा करके मोनेटाइज कर चुके है उन्हें फिरसे अप्लाई करने की ज़रूरत नहीं है।
यूट्यूब creators को अपना ad revenue गेनेरेट करने के लिए बहुत पहले से ही प्रोत्साहित कररहा है, ख़ास करके अपने प्लेटफार्म के शोर्ट-फॉर्म कंटेंट को बेहतर बनाने में लगा है कियोंकि आज के समय में सारे यूजर शोर्ट-फॉर्म कंटेंट को बहुत जियादा consume कररहे है।
यूट्यूब की ही तरह दुसरे प्लेटफार्म जैसे Tiktok भी अपने creators को monetization के लिए सपोर्ट कररह है। Tiktok ने भी हालही में ये announce किया है के वह 10,000 से ज्यादा followers वाले क्रिएटर्स के लिए भी ‘video paywall’ फीचर available करेगा, लेकिन 1,000 followers वाले दुसरे requirements के साथ अप्लाई कर सकते है। यानि इस फीचर से क्रिएटर्स अपना प्रीमियम कंटेंट बना सकते है जिस को देखने के लिए यूजर आपको पैसे देंगे।
न्यू गाइड लाइन मे एफिलिएट मार्केटिंग?
आगे, यूटूब भी अपने ‘शौपिंग एफिलिएट प्रोग्राम’ को बड़ा कररहा है, ये फीचर पहले सिर्फ उन क्रिएटर्स के लिए था जिन्हें इनविटेशन मिलता था। अब Youtube Partner Program New Guidelines के तहेत US के क्रिएटर्स जिनके पास कम से कम 20,0000 subscribers है उनको भी इस फीचर का एक्सेस मिलेगा। इस फीचर से वह अपने एफिलिएट मार्केटिंग या प्रोडक्ट प्रमोशन से भी पैसे कमा सकते है। Requirements पूरी होने आप यूट्यूब स्टूडियो में जाकर यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते है।
निष्कर्ष
यूट्यूब और दुसरे प्लेटफार्म की तरफ से ये नयी और पॉजिटिव गाइड लाइन से पता चलता है के ये प्लेटफॉर्म्स छोटे क्रिएटर्स को सपोर्ट करना चाहते है और पैसा कमाने के तरीकों को बाटना चाहते है, monetization में डायवर्सिफिकेशन करना चाहते है। ताके क्रिएटर्स को भी फायदा हो और प्लेटफॉर्म्स को भी।
आशा है अब आपको पता चलगया होगा के Youtube Partner Program New Guidelines क्या है और इनकी requirements क्या है, इन requirements को पूरा करने पर कोई भी क्रिएटर यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए एलिजिबल होजाता है। Youtube Partner Program New Guidelines जून 2023 में आये है। इससे जुड़ा कोई सवाल होतो कमेंट करें।