ATM se paise kaise nikalen

एटीएम से पैसे कैसे निकाले, संपूर्ण जानकारी

बिना किसी लंबी लाइन में लगे बिना एटीएम से पैसे निकालना, अपने खाते से पैसे निकालने का सबसे आसान तरीक़ा होता है, इसलिए इस लेख में हम ATM se paise kaise nikalen (एटीएम से पैसे कैसे निकालें) के बारे में जानेंगे। 

वर्तमान में लगभग हर किसी के पास एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड होता है, जिससे वे आसानी से किसी भी समय कभी भी ज़रूरत पड़ने पर बैंक से कैश निकाल सकें। भारत में सर्वप्रथम एटीएम HSBC बैंक द्वारा मुंबई में 1987 में स्थापित किया गया था। इसके बावजूद भी लोगों के बीच में एटीएम के बारे में और एटीएम से पैसे कैसे निकाले संबंधित जागरूकता फैलने में काफ़ी लंबा समय लगा। धीरे – धीरे देश के विभिन्न राज्यों में एटीएम मशीन की स्थापना करने का कार्य चलता रहा और 2003 में भारत में एटीएम मशीन संख्या 10,000 हुई और आज 2023 में एटीएम मशीन की संख्या 240 हज़ार से अभी अधिक है। 

इतनी एटीएम मशीन होने के बावजूद भी, आज भी कई लोगों को ये नहीं पता है कि एटीएम से पैसे कैसे निकालें? इस लेख में हम विस्तार से एटीएम से पैसे निकालने के तरीक़े के बारे में जानेंगे। लेकिन सर्वप्रथम आइये जानते हैं कि ATM क्या है?

ATM क्या है? 

ATM se paise kaise nikalen जानने के साथ यह भी जानना ज़रूरी है कि एटीएम क्या है? ATM का फ़ुल फॉर्म है ऑटोमेटेड टेलर मशीन (Automated Teller Machine) जिसके द्वारा आप पैसे निकाल सकते हैं और अपने अकाउंट में बैलेंस चेक कर सकते हैं। इस मशीन द्वारा पैसे निकालने के समय, वहाँ कोई भी बैंक का कार्यकर्ता नहीं होता है। यह एक स्वयं सेवा मशीन है, जिससे आप बिना किसी की सहायता के स्वयं पैसे निकाल सकते हैं। पैसे निकालने के लिए ज़रूरी है कि आपके पास एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड होना चाहिए, बिना इस कार्ड की उपलब्धता के आप पैसे नहीं निकाल सकते हैं।

वर्तमान समय में ऐसे भी एटीएम मौजूद हैं जिनके द्वारा आप धनराशि जमा भी कर सकते हैं जो कि सीधे आपके बैंक खाते में जमा होते हैं। एटीएम और इससे जुड़े कई लाभों का फ़ायदा उठाने के लिए उपभोक्ताओं को इससे जुड़ी कुछ ज़रूरी बातों के बारे में पता होना चाहिए, आइये उन ज़रूरी बातों के बारे में जानते हैं।

ATM से पैसे निकालने के लिए ज़रूरी बातें

एटीएम से पैसे निकालना कोई जटिल कार्य नहीं है और बेहतर तकनीकी बदलावों के कारण यह प्रक्रिया और भी आसान हो गई है। लेकिन ATM se paise kaise nikalen के बारे में जानने से पहले इससे जुड़ी निम्न कुछ ज़रूरी बातों पर ध्यान दें।

  • पहला, कि आपका किसी बैंक में अकाउंट होना चाहिए इसके लिए आपको पता होना चाहिए की बैंक में खाता कैसे खोलते हैं। यदि आपका कोई बैंक अकाउंट ही नहीं है, तो आप पैसे भी नहीं निकाल सकते हैं।
  • दूसरा, यदि आपका बैंक अकाउंट है तो बैंक में एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड के लिए आवेदन करें, क्योंकि इसी कार्ड के माध्यम से ही आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।
  • आख़िरी और सबसे ज़रूरी, एटीएम कार्ड प्राप्त होने के साथ कुछ दस्तावेज मिलते हैं जिनमें चार अंकों का एटीएम पिन लिखा हुआ होता है। यह एटीएम पिन बहुत ज़रूरी होता है, एटीएम कार्ड और पिन के माध्यम से ही आप पैसे निकाल सकते हैं। ध्यान दें कि एटीएम पिन को किसी के साथ शेयर न करें, इसके अलावा आप चाहें तो अपने एटीएम मशीन माध्यम से पिन को अपने अनुसार बदल भी सकते हैं।

इसके साथ-साथ सबसे ज़रूरी बात, अब उपभोक्ता किसी भी बैंक के एटीएम मशीन पैसे निकल सकता है, अर्थात् यदि आपका एटीएम कार्ड SBI का है और आपके आस – पास SBI का एटीएम नहीं उपलब्ध है, बल्कि ICICI का उपलब्ध है। तो आप ICICI एटीएम से SBI कार्ड का उपयोग करके पैसे निकाल सकते हैं।

ATM Se Paise kaise Nikalen

एटीएम क्या है और एटीएम का उपयोग करने से पहले इससे जुड़ी हुई ज़रूरी बातों के बारे में जानने के बात आइये जानते हैं कि एटीएम से पैसे कैसे निकालें। इस भाग में पैसे निकालने की इस प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानेंगे।

स्टेप 1: अपने नज़दीकी एटीएम पर जायें और

एटीएम से पैसे कैसे निकालें की प्रक्रिया जानने के लिए प्रथम चरण है कि उपभोक्ता सर्वप्रथम अपने नज़दीकी एटीएम पर जायें। आप किसी भी बैंक के एटीएम मशीन का उपयोग कर सकते हैं। अपने नज़दीकी एटीएम सेंटर पर पहुँचने पर यह चेक कर लें कि वह स्थान सुरक्षित है और एटीएम मशीन कार्य कर रही है। साथ में एक ज़रूरी बात एटीएम में मशीन में किसी संख्या को डालने या किसी विकल्प को चुनने के दो तरीक़े होते हैं, पहला एटीएम मशीन में दिये गये कीपैड के द्वारा दूसरा टचस्क्रीन के द्वारा।

स्टेप 2: मशीन में कार्ड डालें

इसके पश्चात उपभोक्ता एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट में अपने एटीएम कार्ड डालें। कार्ड डालते समय इस बात का ध्यान दें कि आपके कार्ड पर चिप वाला हिस्सा ऊपर की तरफ़ होना चाहिए। कार्ड डालने के बाद थोड़ा सा इंतज़ार करें और एटीएम स्क्रीन को पढ़ें।

स्टेप 3: एटीएम की स्क्रीन को पढ़ें और भाषा का चुनाव करें

एटीएम कार्ड को कार्ड स्लॉट में डालने के बाद स्क्रीन पर भाषा का चुनाव करने का विकल्प आएगा। अपनी सहजता अनुसार हिन्दी, इंग्लिश या अन्य भाषा का चुनाव करें। भाषा का चुनाव करने के बाद दो अंकों की किसी एक संख्या को डालने का विकल्प आएगा, अपने अनुसार किसी भी संख्या को लिखें और हाँ को चुन कर एंटर करें। पुनः, एटीएम स्क्रीन के अनुदेशों (instructions) को हमेशा ध्यान से पढ़ें।

स्टेप 4: स्क्रीन को पुनः पढ़ें और अपने एटीएम पिन को डालें

ATM se paise kaise nikalen का अगला और मुख्य चरण है, एटीएम पिन डालना। उपरोक्त स्टेप के पश्चात स्क्रीन पर एटीएम पिन डालने का विकल्प आएगा। अपने चार अंकों के पिन को कीपैड के माध्यम लिखें।

स्टेप 5: पैसे withdraw या निकालने के विकल्प को चुनें

पिन डालने के पश्चात स्क्रीन पर कई विकल्प दिखाए देंगे। स्क्रीन पर दिखाई दे रहे कई विकल्प एटीएम द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाएँ हैं, जैसे कि mini statement विकल्प को चुनके आप अपने खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या balance enquiry विकल्प को चुनकर आपके खाते में कितने पैसे हैं, यह आप जान सकते हैं। इसी प्रकार withdraw (पैसे निकालने) विकल्प को चुनें।

स्टेप 6: अपने बैंक अकाउंट टाइप का चुनाव करें

Withdraw विकल्प चुनने का पश्चात स्क्रीन पर अकाउंट टाइप चुनने का विकल्प आएगा। आप विभिन्न बैंक अकाउंट टाइप विकल्पों savings या current में से अपने अकाउंट टाइप का चुनाव करें।

स्टेप 7: जितनी धनराशि निकालना चाहते हैं वह लिखें

अकाउंट टाइप चुनने के पश्चात आपको जितनी धनराशि निकालनी है, उस अमाउण्ट को लिखें और हाँ विकल्प का चुनाव करें।

स्टेप 8: इसके पश्चात कैश डिस्पेंसर से धनराशि इकट्ठा करें

हाँ विकल्प को चुनते ही आपके द्वारा लिखी धनराशि का ट्रांजेक्शन प्रोसेस होने लगेगा। इसके पश्चात अपनी धनराशि कैश डिस्पेंसर से इकट्ठा करें।

स्टेप 9: अपने कार्ड को एटीएम स्लॉट से निकालें और कैंसिल बटन को दबाएँ

अंततः एटीएम से पैसे निकलने की प्रक्रिया आपके द्वारा समाप्त हुई। अब अपना एटीएम कार्ड, कार्ड स्लॉट से बाहर निकालें और कैंसिल बटन को दो बार दबाना न भूले। कैंसिल बटन दबाने से, आपके द्वारा एटीएम में डाली सभी बैंक संबंधित जानकारियाँ कैंसिल हो जाती, जिससे कोई भी इन जानकारियों का ग़लत फ़ायदा न उठा सके।

निष्कर्ष

अंततः इस लेख में हमने एटीएम क्या है, एटीएम से जुड़ी अन्य जानकारी तथा ATM se paise kaise nikalen के बारे में जाना है। इस लेख में दी गई प्रक्रिया के माध्यम से कोई भी व्यक्ति बैंक की लंबी लाइन में लगे बिना, आसानी से किसी भी समय अपने बैंक अकाउंट से एटीएम के माध्यम से कैश को निकाल सकता है। ध्यान दे एटीएम से कैश निकालते समय सावधानी बरतें, अपने एटीएम कार्ड तथा पिन की जानकारी किसी से शेयर न करें। सावधान रहें और सतर्क रहें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *