YouTube Channel kaise banaye: कुछ ही मिनटों में चैनल बनाए और पैसे कमाएं

youtube-channel-kaise-banaye
Youtube-channel-kaise-banaye

यूट्यूब एक विडियो शेयरिंग विडियो प्लैटफ़ार्म है जहां प्रत्येक मिनट लगभग 500 घंटे के विडियो अपलोड किए जाते हैं। इस सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म को 2005 में लांच किया गया था जिसे 2006 में गूगल ने खरीद लिया था। आज के समय में यूट्यूब दूसरी सबसे बड़ी सर्च इंजिन वैबसाइट हैं। वर्तमान समय में लगभग 5 करोड़ से अधिक यूट्यूब चैनल इस प्लैटफ़ार्म पर उपलब्ध हैं। क्या आप भी जानना चाहते हैं की YouTube Channel kaise banaye? इस लेख में हम इस बारें में भी बात करेंगे।

यूट्यूब पर विभिन्न विषयों से संबन्धित विडियो अपलोड किए जाते हैं। इस प्लैटफ़ार्म पर शिक्षा संबन्धित विडियो, फ़ैशन और ब्यूटी विडियो, कुकिंग विडियो, प्रॉडक्ट रिव्यू संबन्धित विडियो, ट्रेविलिंग विडियो, डेली व्लोग जैसे कई विडियो अपलोड किए जाते हैं। यूजर अपने मनपसंदीदा विषय पर यूट्यूब चैनल कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं तथा अपने चैनल के माध्यम से पैसे भी कमा सकते हैं। आइये जानते हैं की YouTube par Channel kaise banaye और चैनल को monetize कैसे करें।

YouTube par Channel kaise banaye

Youtubers रोजाना कई विषयों पर विडियो अपलोड करते हैं जिन्हें हमारे और आपके जैसे यूजर्स देखते हैं, लाइक करते हैं, विडियो को शेयर करते हैं और चैनल को सब्सक्राइब करते हैं। इसके द्वारा उनके चैनल के बारें में अधिक से अधिक यूजर जान पाते हैं और उस चैनल के दर्शकों में बढ़ोत्तरी होती है। यूट्यूब पर चैनल बनाना मुश्किल नहीं है, यह चैनल कुछ ही मिनटों में बनाया जा सकता है। यूट्यूब चैनल बनाने के लिए निम्न स्टेप्स का फॉलो करें –

  • 1: यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सर्वप्रथम आपकी एक ओफिशियल जीमेल आईडी होनी चाहिए। 
  • 2: इसके पश्चात अपनी जीमेल आईडी से यूट्यूब (https://www.youtube.com/)पर लॉगिन करें।
  • 3: लॉगिन करने के पश्चात होम पेज पर अपने प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें। क्लिक करते ही यूजर को कई ऑप्शन के साथ create channel का ऑप्शन शो होगा।

or

  • 4: यूजर लॉगिन करने के पश्चात settings ऑप्शन पर क्लिक करें और अकाउंट में जाएँगे। सेटिंग्स में अकाउंट खोलते ही create channel ऑप्शन पर क्लिक करें।

or

  • 5: यूजर लॉगिन करने के पश्चात सीधे (https://www.youtube.com/account) लिंक पर क्लिक करके  यूट्यूब अकाउंट खोलें और create channel पर क्लिक करें।
  • 6: Create channel ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात अपने channel/ handle का का नाम लिखें। इसके साथ – साथ अपनी मनपसंद प्रोफ़ाइल फोटो भी लगाएँ।  
  • 7: इसी के साथ जरूरी जानकारी भरते ही आपका यूट्यूब चैनल तैयार है। 

यूजर अपना यूट्यूब चैनल, वैबसाइट के माध्यम से या यूट्यूब एप के माध्यम से आसानी से बना सकते हैं। यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे जरूरी है यूजर की ओफिशियल जीमेल आईडी अवश्य हो। 

अपने YouTube Channel को monetize कैसे करें

YouTube Channel को monetize कैसे करें

यूट्यूब चैनल बनाने के अलावा, यूजर अपने चैनल को monetize करके पैसे भी कमा सकते हैं। इस भाग में हम जानेंगे की यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमा सकते हैं, पैसे कमाने के विभिन्न तरीके इस प्रकार हैं। 

1- YouTube Monetization और Google Ad sense program

YouTube Monetization के माध्यम से यूजर अपने चैनल पर अपलोड की गयी विडियो के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। अपने चैनल को Monetize करने के लिए यूजर को YouTube partner program जॉइन करना पड़ेगा। इस प्रोग्राम के माध्यम से यूजर अपने विडियो पर एड लगा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इस प्रोग्राम को जॉइन करने के लिए कुछ जरूरी बिन्दु हैं जो की निम्न हैं –

  • सर्वप्रथम आपके चैनल के लगभग 1000 सब्सक्राइबर हों।
  • आपके विडियो को लगभग 4000 घंटे (watch hour) तक देखा गया हो।  
  • इसके अलावा आप YouTube guidelines के सभी नियमों का पालन कर रहे हो।

यदि उपरोक्त दिये गए सभी बिन्दुओं का आप अनुसरण कर रहे हैं तो आप YouTube partner program जॉइन कर सकते हैं। यह प्रोग्राम जॉइन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सर्वप्रथम YouTube studio पर जाएँ और Monetization पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात इस प्रोग्राम के सभी नियम और शर्तों को पढ़ें।
  • अपने Google Ad sense program अकाउंट को अपने यूट्यूब चैनल से लिंक करें।  

यह प्रोग्राम जॉइन करने के बाद जब भी कोई दर्शक आपके विडियो पर लगे हुए एड को देखेगा या क्लिक करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे। यह एक तरीका है जिसके माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं। इसके साथ – साथ आप निम्न तरीकों के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं।

2- YouTube premium

YouTube partner program के तहत YouTube premium subscription fees का कुछ हिस्सा यूट्यूबर को दिया जाता है। आपको कितना हिस्सा मिलेगा यह निर्भर करता है की आपके विडियो को कितना देखा गया है।

3- YouTube Shopping

इसके माध्यम से आपके सब्सक्राइबर आपके प्रोडक्टस को ब्राउज़ कर सकते हैं और उन्हें खरीद सकते हैं। 

4- YouTube Affiliate marketing

Affiliate marketing के माध्यम से यूट्यूबर किसी कंपनी का लिंक या किसी प्रॉडक्ट का लिंक अपने सब्सक्राइबर के साथ शेयर करते हैं। जब भी सब्सक्राइबर इस लिंक के माध्यम से कुछ खरीदते हैं तो इसका कमीशन यूट्यूबर को मिलता है जिससे वे पैसे कमा सकते हैं। 

5- YouTube Sponsorship deals या brand deals

किसी कंपनी या ब्रांड डील के माध्यम से भी यूट्यूबर पैसे कमा सकते हैं। इसमे आप किसी कंपनी के प्रॉडक्ट से संबन्धित विडियो बनाते हैं और वह कंपनी आपके विडियो को sponsor करती है।

उपरोक्त कुछ तरीकों के अलावा यूट्यूबर channel membership, super thanks, super chat & super stickers आदि के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं।

YouTube Channel बनाने के कुछ नियम और शर्तें

YouTube Channel बनाने के कुछ नियम और शर्तें

वर्तमान समय में वैश्विक स्तर पर लगभग 230 करोड़ से अधिक यूट्यूब के एक्टिव यूजर हैं और लगभग 5 करोड़ से अधिक यूट्यूब चैनल हैं। इससे यह पता चलता हैं अधिक से अधिक संख्या में लोग यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं और इसी कारण यूट्यूब पर अधिक से अधिक कंटैंट अपलोड होता है। आए दिन यूट्यूब पर कोई न कोई नया चैनल बनता ही रहता है, ऊपर हमने YouTube Channel kaise banaye के बारें में बात भी की है। इस भाग में हम के YouTube Channel बनाने के कुछ नियमों और शर्तों के बारें में बात करेंगे। के कुछ जरूरी नियम और शर्तें इस प्रकार हैं –

  • स्पैम और भ्रामक कंटैंट को अनुमति नहीं है।
  • संवेदनशील कंटैंट को अनुमति नहीं है।
  • हिंसक और खतरनाक कंटैंट को अनुमति नहीं है।
  • किसी भी विषय से संबन्धित गलत सूचना नहीं दे सकते हैं।
  • कंटैंट क्रिएटर किसी अन्य के विडियो को अपने चैनल पर अपलोड नहीं कर सकते हैं।
  • कंटैंट क्रिएटर खुद अपने एड पर क्लिक नहीं कर सकते हैं।
  • कंटैंट पब्लिशर paid to click programs में शामिल न हो।
  • यदि यूट्यूबर किसी भी community guidelines का उल्लंघन करते हैं तो उन्हे सबसे पहले वार्निंग और फिर तीन बार community guidelines strike मिलती है। Strike मिलने पर यूट्यूबर कुछ दिनों तक अपने चैनल पर विडियो अपलोड नहीं कर सकता है।
  • यूट्यूब चैनल बनाने के लिए यूट्यूबर की उम्र कम से कम 13 साल अवश्य हो।
  • यूट्यूबर Copyright match tool का उपयोग कर सकते हैं जो की उनके कंटैंट को प्रोटेक्ट करेगा।

ऊपर हमने कुछ ही नियम और शर्तों के बारें में बात की है। इसके साथ – साथ यूजर चैनल बनाने से पहले YouTube monetization policies, Google Ad sense policies, YouTube community guidelines, Terms of services के बारें में विस्तार से अवश्य पढ़ लें।

निष्कर्ष

यूट्यूब सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाली वैबसाइट या एप है जिस पर सभी विषयों पर आधारित कंटैंट मौजूद है। इस लेख में हमने YouTube Channel kaise banaye के बारें में जाना है। यूट्यूबर अपने चैनल पर अपने मनपसंदीदा विषय पर कंटैंट बना कर अपलोड कर सकते हैं और इतना ही नहीं इन विडियो के माध्यम से पैसे भी कमा सकते हैं। इस लेख में हमने यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए के बारें में भी बात की है। यूट्यूब प्लैटफ़ार्म पर आए दिन चैनल बन रहे हैं और यूट्यूब चैनल कुछ ही मिनटों में बनाया जा सकता है। 

यूट्यूब चैनल बनाने से पहले जरूरी है की यूजर YouTube community guidelines, Terms of services, YouTube monetization policies, Google Ad sense policies और अन्य नियम और शर्तों के बारें में अवश्य जाना लें। इससे आपको सफलतापूर्वक चैनल चालने में कोई समस्या नहीं होगी।

सामान्य प्रश्नोत्तर

यूट्यूब पर अपना चैनल कैसे बनाए?

यूट्यूब चैनल निम्न स्टेप्स को फॉलो करके बनाया जा सकता है –
Step 1- अपनी जीमेल आईडी से यूट्यूब में साइन – इन करें। 
Step 2- होम पेज पर अपने प्रोफ़ाइल पर क्लिक करके, create channel ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3- अपने channel/ handle का का नाम लिखें और जरूरी जानकारी भरते ही आपका यूट्यूब चैनल तैयार है। 

यूट्यूब पर पैसा कब मिलता है? 

अपने यूट्यूब चैनल से आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जिनमे से कुछ निम्न हैं –
1. YouTube partner program के तहत अपने चैनल को Google Ad sense program के द्वारा monetize करके। 
2. YouTube premium
3. YouTube Shopping
4. YouTube Affiliate marketing
5. YouTube Sponsorship deals या brand deals
6. Channel membership
7. Super thanks, super chat & super stickers

यूट्यूब चैनल Monetization के क्या नियम हैं?

यूट्यूब चैनल Monetization के लिए निम्न बातें जरूरी हैं? 
1. आपके चैनल के लगभग 1000 सब्सक्राइबर हों। 
2. आपके विडियो को लगभग 4000 घंटे (watch hour) तक देखा गया हो।   
3. इसके अलावा आप YouTube guidelines के सभी नियमों का पालन कर रहे हो।

क्या यूट्यूब से पैसे कमाए जा सकते हैं?

हाँ, यूट्यूब से पैसे कमाए जा सकते हैं। यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं। इस लेख के माध्यम से आप यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीकों के बारें में जान सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.