
व्हाट्सएप मैसेजिंग एप को 2009 में लांच किया गया था और हमेशा से इस एप को बेहतर बनाने की कोशिश की गयी हैं। इसी का ध्यान रखते हुए व्हाट्सएप ने View Once Whatsapp फीचर लांच किया है। आज के समय में विश्व की आधी से अधिक जनसंख्या सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म का उपयोग कर रही है। इन सभी सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म में व्हाट्सएप भी शामिल है जिसे लगभग 200 करोड़ से अधिक लोग उपयोग करते हैं।
इस फीचर के माध्यम से प्रेषक अपनी जरूरी फोटो या मैसेज को प्राइवेटली अपने दोस्त या करीबी को भेज सकता है। View Once द्वारा भेजे गए मैसेज को प्राप्तकर्ता किसी अन्य के साथ शेयर या फॉरवर्ड भी नहीं कर सकता है। इस लेख के माध्यम से हम इस फीचर से संबन्धित सभी महत्तवपूर्ण बिन्दुओं के बारें में बात करेंगे तथा यह भी जानेंगे की इस फीचर का किस प्रकार उपयोग किया जा सकता है।
क्या है View Once Whatsapp feature?
व्हाट्सएप के द्वारा लांच किया View Once फीचर एक प्रकार का disappearing message फीचर है। इस फीचर माध्यम से मैसेज को प्राप्त करने वाला उस संदेश को सिर्फ एक ही बार देख सकता है। मैसेज को एक बार खोलने के पश्चात वह मैसेज स्वतः ही डिलीट हो जाएगा। इस फीचर से संबन्धित सभी महत्तवपूर्ण बिन्दु इस प्रकार हैं-a
- यह फीचर प्रेषक द्वारा भेजे गए मैसेज की प्राइवेसी को बढ़ाता है।
- इस फीचर का उपयोग करके प्रेषक फोटो या विडियो को संदेश में भेज सकता है।
- मैसेज को प्राप्त करने वाला मैसेज को सिर्फ एक बार देख सकता है।
- प्राप्तकर्ता द्वारा मैसेज को देखने के बाद वह मैसेज स्वतः ही डिलीट हो जाएगा।
- View Once फीचर के माध्यम भेजा गया मैसेज प्राप्तकर्ता के फोन मीडिया या गैलेरी में सेव नहीं होगा।
- प्राप्तकर्ता उस मैसेज को किसी अन्य के साथ शेयर भी नहीं कर सकता है।
- यह फीचर्स उन यूजर्स के लिए बहुत उपयुक्त है जो प्राप्तकर्ता को प्राइवेटली मैसेज भेजना चाहते हैं। इसके साथ – साथ उनका द्वारा भेजा गया मैसेज प्राप्तकर्ता सिर्फ एक बार ही खोले।
- यदि भेजे गए मैसेज को प्राप्तकर्ता 14 दिनों के अंदर नहीं खोलता है तो वह मैसेज स्वतः डिलीट हो जाएगा।
- इस फीचर द्वारा भेजे गए मैसेज या फोटो फ़ाइल का स्क्रीनशॉट भी नहीं लिया जा सकता है। इस फीचर के लिए उपभोक्ता Whatsapp के latest version का उपयोग करें।
- यदि व्हाट्सएप बैकअप के समय तक view once message नहीं खोला गया तो वह मैसेज रीस्टोर हो जाएगा। यदि वह मैसेज व्हाट्सएप बैकअप से पहले खोल लिया गया तो वह मैसेज रीस्टोर नहीं होगा।
View Once On Whatsapp मैसेज कैसे भेजे

इस फीचर के माध्यम से मैसेज कैसे भेजें तथा इससे संबन्धित विभिन्न स्टेपस के बारें में आगे जानेंगे।
ऊपर हमने view once feature in Whatsapp के बारें में बात की है, इस भाग में इस फीचर द्वारा मैसेज कैसे भेजे के बारें में जानेंगे। View once के साथ मैसेज भेजने के लिए निम्न स्टेप्स का अनुसरण करें।
प्रेषक
- स्टेप 1 : सर्वप्रथम यूजर व्हाट्सएप खोलें और जिसे मैसेज भेजना चाहते हैं उसकी चैट खोलें।
- स्टेप 2: चैट खोलने के पश्चात अटैच पर क्लिक करें। इसके बाद फोटो या विडियो को गैलरी से अटैच करें या नयी फोटो या विडियो क्लिक करके अटैच करें।
- स्टेप 3: फोटो या विडियो फ़ाइल को अटैच करने के पश्चात tap 1 (एक गोले के अंदर 1 वाले सिम्बल) पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: उपरोक्त प्रक्रिया (photo view set once) करने के पश्चात सेंड ऑप्शन पर क्लिक करें। इससे आपके द्वारा भेजा गया मैसेज प्राइवेटली सेंड हो जाएगा।
प्राप्तकर्ता
- प्राप्तकर्ता चैट पर आए हुए हो मैसेज फ़ाइल को डाउनलोड करके देख सकते हैं। प्राप्तकर्ता के मैसेज देखने के पश्चात प्रेषकर्ता की चैट पर मैसेज फ़ाइल पर ‘opened’ शो होगा।
- ‘opened’ शो होने पर प्रेषकर्ता यह पता चल जाएगा की प्राप्तकर्ता ने भेजे गए मैसेज को देख लिया है।
निष्कर्ष
व्हाट्सएप एक बहुप्रचीलित मैसेजिंग एप है जिसे रोजाना लगभग करोड़ों लोग उपयोग करते हैं। इस पर रोजाना कई मैसेज, विडियो, फोटो और अन्य फ़ाइल लोग अपने करीबियों या दोस्तों के साथ शेयर करते हैं। ऐसे में जरूरी है मैसेज की प्राइवेसी, हालांकि लोग अपने भरोसेमंद लोगों के साथ ही शेयर करते हैं। लेकिन कभी – कभी यूजर प्राइवेटली मैसेज शेयर करना चाहते हैं इसीलिए View Once Whatsapp Feature व्हाट्सएप मैसेजिंग में जोड़ा गया है।
इस फीचर के साथ यूजर पूर्ण प्राइवेसी के साथ अपने मैसेज को अपने दोस्तों को भेज सकते हैं। इसके माध्यम से प्रेषकर्ता द्वारा भेजा गया मैसेज प्राप्तकर्ता सिर्फ एक बार ही देख सकता है। इसके अलावा यह मैसेज प्राप्तकर्ता की फोन गैलरी में सेव भी नहीं होगा। उपभोक्ता ध्यान रखें इस फीचर का उपयोग करने के लिए Whatsapp का latest version (या updated version) का ही उपयोग करें।
सामान्य प्रश्नोत्तर
व्हाट्सएप पर एक बार व्यू (View Once) कैसे भेजे?
व्हाट्सएप पर एक बार व्यू (View Once) मैसेज भेजने के लिए प्रेषकर्ता जिसे भी मैसेज भेजना है उसकी चैट को खोलें। इसके पश्चात अटैच पर क्लिक करते हुए फ़ाइल अटैच करें और tap 1 पर क्लिक करें। इसके बाद सेंड पर क्लिक करके मैसेज को भेजे।
व्हाट्सएप का एक बार व्यू (View Once) फीचर क्या है?
व्हाट्सएप View Once फीचर एक प्रकार का disappearing message फीचर है। इस फीचर के माध्यम से प्रेषकर्ता द्वारा भेजे गए मैसेज को प्राप्तकर्ता सिर्फ एक ही बार देख सकता है। इस फीचर द्वारा भेजा गया मैसेज प्राप्तकर्ता के फोन मीडिया में सेव नहीं होता है तथा वह उस मैसेज का स्क्रीनशॉट भी नहीं ले सकता है।
क्या व्हाट्सएप पर View Once फीचर उपलब्ध है?
हाँ, व्हाट्सएप पर View Once फीचर उपलब्ध है, उपभोक्ता Whatsapp के latest version के माध्यम से इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं। उपभोक्ता ध्यान दे, Whatsapp का यह फीचर older version पर उपलब्ध नहीं हो सकता है।