भारत की सबसे ऊंची इमारत

भारत के टॉप कॉलेज -जहां बना सकते हैं अपने भविष्य को और भी बेहतर

प्राचीन समय में भारत को विश्व का जगत गुरु कहा जाता था जो की शिक्षा के क्षेत्र में बहुत समृद्ध था और आज भी है। इस देश में विभिन्न प्राचीन विश्व विद्यालय जैसे तक्षशिला विश्वविद्यालय, नालंदा विश्वविद्यालय हैं जो पहले भी और आज भी विश्व प्रख्यात है। इस बात से यह ज़ाहिर है की शिक्षा हमेशा से हमारे जीवन के लिए जरूरी रही है, इस लेख के माध्यम से भारत के टॉप साइंस कॉलेज, भारत के टॉप आर्ट्स कॉलेज, भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज और भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज के बारें में जानेंगे। शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिससे हम बहुत कुछ सीखते हैं और अपने जीवन तथा सामाजिक परिवेश में एक अलग पहचान बना पाते हैं। 

प्रत्येक विद्यार्थी यह चाहता है की उसे एक अच्छे विद्यालय और अच्छे शिक्षक से ज्ञान प्राप्त हो। बारहवीं की परीक्षा होते ही विद्यार्थी अपने मनपसंदीदा विषय के लिए विद्यालय खोजने लगते हैं और वे चाहते हैं की आगे की शिक्षा वे उसी कॉलेज या विद्यालय से प्राप्त करें। सही विद्यालय चुनने से पहले ज़रूरी है कि विद्यार्थी को यह पता होना चाहिए कि वह भविष्य में वह क्या करना चाहता है तथा उसका लक्ष्य क्या है।

इसके लिए विद्यार्थी ध्यान दें की अच्छे विद्यालय में एड्मिशन तभी मिलता है जब उनके बारहवीं और दसवीं के अंक अच्छे हों। इतना ही नहीं कुछ कॉलेज प्रवेश परीक्षा का भी आयोजन करते हैं और इस परीक्षा में भी विद्यार्थियों के अंक अच्छे होने चाहिए। इसी के साथ आज हम इस लेख के माध्यम से NIRF(National Institutional Ranking Framework) द्वारा रैंकिंग दी गयी भारत के टॉप साइंस कॉलेज के बारें में जानेंगे – 

भारत के टॉप साइंस कॉलेज (Top Science College in India) तथा आर्ट्स कॉलेज 

भारत में कई साइन्स और आर्ट्स कॉलेज हैं लेकिन इस लेख में हम NIRF रैंकिंग सूची के टॉप 10 कॉलेज की  बात करेंगे –

1. मिराण्डा हाउस (Miranda House)

भारत-के-टॉप-साइंस-कॉलेज

NIRF की रैंकिंग में सबसे ऊपर मिराण्डा हाउस (Miranda House) कॉलेज है, यह एक वुमेन कॉलेज हैं जो की दिल्ली में हैं। यह भारत का टॉप साइन्स कॉलेज है, इस कॉलेज की स्थापना, इसी कॉलेज के वाइस – चान्सलर Sir Maurice Gwyer ने सन् 1948 में की थी। Sir Maurice Gwyer एक ब्रिटिश वकील, जज और शैक्षणिक प्रशासक थे जो की दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस वाइस – चान्सलर (1938 – 1950) भी थे। यह कॉलेज लगातार छह सालों (2017 – 2022) से नंबर वन कॉलेज है। इस कॉलेज में साइन्स तथा आर्ट्स दोनों के सभी कोर्स उपलब्ध हैं, इस कॉलेज के कोर्स –

  • B.A. Programme 
  • B.A. Honours
  • B.Sc. Programme 
  • B.Sc. Honours 
  • B.El.Ed.

इस विद्यालय में कई नामी हस्तियाँ जैसे नन्दिता दास (एक्ट्रेस), अनीता देसाई (उपन्यासकर), मीरा नायर (फिल्ममेकर), ऋतु मेनन (लेखक और समाजकर्ता) पढ़ चुकी हैं और इस समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यह कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी का घटक कॉलेज (Constituent college) है।

2. हिन्दू कॉलेज (भारत के टॉप साइंस कॉलेज)

हिन्दू कॉलेज

हिन्दू कॉलेज भी दिल्ली यूनिवर्सिटी का घटक कॉलेज (Constituent college) है, यह कॉलेज NIRF की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है। यह कॉलेज भारत के टॉप साइंस कॉलेज में से एक है, इसके अलावा इस कॉलेज में विभिन्न विषयों में ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स उपलब्ध हैं। इस कॉलेज की स्थापना बतौर राष्ट्रवादी संस्थान के रूप में सन् 1899 में कृष्ण दस्स्जी गुरवाले द्वारा की गयी थी। सबसे पहले इस कॉलेज की बिल्डिंग चाँदनी चौक में थी, इस कॉलेज का मुख्य उद्दयेश युवाओं को राष्ट्रवादी शिक्षा देना था। आज यह कॉलेज देश के सबसे अच्छे कॉलेज में से एक है, इस कॉलेज के विभिन्न कोर्स निम्न हैं –

  • B.A. Programme 
  • B.A. Honours
  • B.Sc. Programme 
  • B.Sc. Honours 
  • B.Com Programme 
  • B. Com Honours

इस कॉलेज में कई नामी हस्तियाँ जैसे इम्तियाज़ अली (फिल्म डाइरेक्टर), अर्जुन रामपाल (एक्टर), अरनब गोस्वामी (जर्नलिस्ट), आदर्श शास्त्री (राजनेता), मनमोहन सिंह (पूर्व प्रधानमंत्री), अजय जडेजा (क्रिकेटर), सुब्रमनयन स्वामी (भारतीय राजनेता और अर्थशास्त्री) पढ़ चुके हैं।

3. प्रेसीडेंसी कॉलेज

भारत-के-टॉप-साइंस-कॉलेज

प्रेसीडेंसी कॉलेज भारत का टॉप साइन्स, आर्ट्स और कॉमर्स कॉलेज है, यह सरकारी कॉलेज चेन्नई में है। इस कॉलेज की स्थापना 16 अक्तूबर 1840 में ब्रिटिश भारत में हुई थी, सर्वप्रथम यह कॉलेज एक स्कूल था जिसे मद्रास प्रिपरेटरी (preparatory) स्कूल के नाम से जाना जाता था। कुछ समय बाद इस स्कूल का नाम बदल कर मद्रास हाई स्कूल कर दिया। National Institutional Ranking Framework (NIRF) के द्वारा इस कॉलेज की ऑल इंडिया रैंक सातवीं है।

सन् 1857 में मद्रास यूनिवर्सिटी की स्थापना के साथ यह स्कूल प्रेसीडेंसी कॉलेज में परवर्तित हो गया। यह कॉलेज भारत का सबसे पुराना आर्ट्स कॉलेज है तथा यह कॉलेज भारत के टॉप साइंस कॉलेज में से एक है। इस कॉलेज में निम्न पोस्टग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट कोर्स उपलब्ध हैं –

  • B.Sc.
  • M.Sc.
  • B.A.
  • M.A.
  • BCA
  • B. Com 
  • MSW (Master in Social Work)

प्रेसीडेंसी कॉलेज में कई विदेशी विद्यार्थी भी पढ़ने आते हैं। इस कॉलेज में पढ़ने वाली नामी हस्तियाँ सी. वी. रमन (भारतीय भौतिक विज्ञानी), सी राजगोपालाचारी (लेखक, वकील और स्वतंत्रता कार्यकर्ता), वी. के. कृष्ण मेनन (पूर्व रक्षामंत्री), चिदम्बरम सुब्रामणयम (पूर्व वित्तमंत्री) हैं।

4. लोयाला कॉलेज

लोयाला कॉलेज

लोयाला कॉलेज एक प्राइवेट कैथॉलिक – भारत के टॉप साइंस कॉलेज है जो की चेन्नई में है। इस कॉलेज की स्थापना सन् 1925 में फ्रेंच प्रीस्ट फ्रांसिस बेरटर्म ने की थी जो की सोसाइटी ऑफ जीसस के सदस्य थे। यह कॉलेज आज भी सोसाइटी ऑफ जीसस के सदस्यों द्वारा चलाया जा रहा है। यह प्राइवेट कॉलेज मद्रास यूनिवर्सिटी से संबद्ध (affiliated) है। वर्तमान में यह कॉलेज NIRF रैंकिंग में चौथे स्थान पर है, पिछले वर्ष यह कॉलेज इस रैंकिंग में छठे स्थान पर था। इस सर्वश्रेष्ठ कॉलेज को विभिन्न प्रकार के पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है, इस कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए कई अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और पीएचडी कोर्सेस उपलब हैं, वे सभी कोर्स इस प्रकार हैं –

  • B.Sc.
  • B.A.
  • B. Com
  • B.C.A
  • M.A.
  • M. Com
  • M.Phil.
  • M.Sc.
  • Ph.D.

लोयाला कॉलेज में उपरोक्त कोर्सेस के अलावा विभिन्न विषयों में वोकेशनल कोर्स भी उपलब्ध हैं। इस कॉलेज में पढ़ने वाली नामी हस्तियाँ विश्वनाथ आनंद (चेस खिलाड़ी और पूर्व ग्रैंडमास्टर), रामास्वामी वेंकटारमन ( पूर्व राष्ट्रपति), महेश बाबू (एक्टर), पी चिदम्बरम (पूर्व वित्त और गृह मंत्री), विष्णुवर्धन (फिल्म निर्देशक) हैं।

5. लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन (Lady Shri Ram College)

भारत-के-टॉप-साइंस-कॉलेज

लेडी श्री राम कॉलेज, महिला कॉलेज है जो की दिल्ली में है और इस कॉलेज की स्थापना सन् 1956 में लाला श्री राम द्वारा की गयी थी जो की एक उद्योगपति और जनहितैषी थे। यह विद्यालय दिल्ली यूनिवर्सिटी के साथ संबद्ध है तथा यह कॉलेज भारत के टॉप साइंस कॉलेज और साइन्स कॉलेज के रूप में जाना जाता है। इस कॉलेज में विभिन्न विषयों जैसे आर्ट्स, विज्ञान, कॉमर्स, कम्प्युटर एप्लिकेशन और एडुकेशन में कई कोर्स उपलब्ध हैं, ये सभी कोर्सेस इस प्रकार हैं –

इस कॉलेज में पढ़ने वाली नामी हस्तियाँ अदिति राव हैदरी (एक्ट्रेस), गौरी खान ( फिल्म निर्माता और इनटिरियर डिज़ाइनर), मेनका संजय गांधी ( एमपी, महिला और बाल विकास मंत्रालय की पूर्व मंत्री), गीता लूथरा (सीनियर एडवोकेट) हैं।

6. पीएसजीआर कृष्णम्माल कॉलेज फॉर वुमेन (PSGR Krishnammal College)

पीएसजीआर कृष्णम्माल कॉलेज फॉर वुमेन

पीएसजीआर कृष्णम्माल कॉलेज फॉर वुमेन महिलाओं को शिक्षा की ओर प्रेरित करता है, यह कॉलेज कोयम्बटूर तमिलनाडु में है।यह कॉलेज भारत के टॉप साइंस कॉलेज में से एक है और इस कॉलेज को यूजीसी द्वारा कॉलेज ऑफ एक्सलेन्स से भी नवाजा जा चुका है। इस कॉलेज की स्थापना सन् 1963 श्री जी. आर. गोविदरजूलु और श्रीमती चन्द्रकांथी गोविदरजूलु द्वारा की गयी थी।  NIRF रैंकिंग में यह कॉलेज छठे स्थान पर है और यह भरथियार यूनिवर्सिटी से संबद्ध है।यह कॉलेज विभिन्न विषयों जैसे आर्ट्स, साइन्स, कॉमर्स, मैनेजमेंट, बिज़नेस एड्मिनिसट्रेशन, कम्प्युटर साइन्स में कई अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम और पीएचडी प्रोग्राम उपलब्ध कराता है। इस कॉलेज के सभी कोर्सेस इस प्रकार हैं –

  • B.A
  • B.Sc.
  • B. Com
  • BBA
  • M.A
  • M.sc
  • M.com
  • MBA
  • M.Phil

इस कॉलेज में अन्य कई प्रकार के कौशल – आधारित वोकेशनल कोर्सेस भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा इस कॉलेज में पढ़ने वाले पूर्व छात्र लावण्या संकार (अभ्यास अकैडमी की संस्थापक), डॉ वलर्रमथी श्रीनिवासन (प्रोटोन्स अकैडमी की संस्थापक) हैं।

7. आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज

भारत-के-टॉप-साइंस-कॉलेज

आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज एक सरकारी कॉलेज है जो की न्यू दिल्ली में स्थित है। इस कॉलेज को पहले सनातन कॉलेज के नाम से जाना जाता था तथा यह कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी का घटक कॉलेज है। इस कॉलेज की स्थापना सन् 1959 में सनातन धर्म महासभा द्वारा की गयी थी। यह कॉलेज NIRF रैंकिंग में सातवें स्थान पर है तथा भारत के टॉप साइंस कॉलेज में से एक है। इस कॉलेज में विभिन्न विषयों जैसे आर्ट्स, सोशल साइन्स, साइन्स, इंजीनियरिंग, कॉमर्स, कम्प्युटर साइन्स एंड एप्लिकेशन में कई ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कौर्सेस उपलब्ध हैं। इस कॉलेज में उपलब्ध सभी कोर्सेस इस प्रकार हैं –

  • B.A
  • B.sc
  • B.Com
  • M.A
  • M.Com

इस कॉलेज में पढ़ने वाली नामी हस्तियाँ राजकुमार राव (एक्टर), जसप्रीत जैज़ (भारतीय गायक), रमाकांत गोस्वामी (उद्योग, श्रम, चुनाव, कानून और न्याय मंत्री) हैं।

8. सैंट ज़ेवियर कॉलेज, कोलकाता

सैंट ज़ेवियर कॉलेज, कोलकाता

सेंट जेवियर कॉलेज भारत के टॉप साइंस कॉलेज में से एक है। यह कॉलेज एक प्राइवेट ऑटोनोमस कैथॉलिक कॉलेज है जो की कोलकाता यूनिवर्सिटी से संबद्ध है। इस कॉलेज की स्थापना सन् 1860 में सैंट फ्रांसिस ज़ेवियर ने की थी जो की सोसाइटी ऑफ जीसस के सदस्य थे। सैंट ज़ेवियर कॉलेज कई प्रकार के प्रतिष्ठित पुरस्कारों जैसे ‘कॉलेज विथ पोटैन्श्यिल ऑफ एक्सलेन्स’, ‘कॉलेज ऑफ एक्सलेन्स’, ‘कॉलेज विथ स्पेशल हैरिटेज स्टेटस’ से नवाजा जा चुका है। इस कॉलेज में कई विषयों जैसे आर्ट्स, साइन्स, कॉमर्स, मैनेजमेंट, एडुकेशन में अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेस उपलब्ध हैं। इस कॉलेज में उपलब्ध कोर्सेस इस प्रकार हैं –   

  • B.A
  • B.sc
  • B.Com
  • B.ED
  • BMS
  • MBA
  • M.A
  • M.Com

इस कॉलेज में पढ़ने वाली नामी हस्तियाँ जगदीश चन्द्र बोस (वैज्ञानिक), उत्तपल दत्त (भारतीय अभिनेता, निर्देशक, लेखक) , मोहम्मद हमीद अंसारी (पूर्व उपराष्ट्रपति), अमर सिंह (भारतीय राजनीतिज्ञ), आर गोपालाकृष्णन (भारतीय बिज़नेसमैन और लेखक) हैं।

9. रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर

रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर

रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर कॉलेज एक ऑटोनोमस कॉलेज है जो की यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता से संबद्ध है। यह कॉलेज यह कॉलेज NIRF रैंकिंग में नवें स्थान पर है तथा यह भारत के टॉप साइंस कॉलेज में से एक है। बेलुर मठ, वेस्ट बंगाल में स्थित इस कॉलेज की स्थापना 1941 में रामकृष्ण मिशन के तहत हुई थी। इस कॉलेज में विभिन्न विषयों जैसे साइन्स, आर्ट्स, कम्प्युटर साइन्स और एप्लिकेशन में ग्रेजुएट, अंडरग्रेजुएट, पीएचडी कोर्सेस उपलब्ध है जो की इस प्रकार हैं –

  • B.A
  • B.Sc
  • M.A
  • M.Sc
  • P.HD
  • M.Phil

इस कॉलेज में पढ़ने वाले पूर्व छात्र स्वरूप दत्त (अभिनेता), रामकुमार मुखोपध्याय (बंगाली लेखक) हैं।

10. किरोरीमल – भारत के टॉप साइंस कॉलेज

भारत-के-टॉप-साइंस-कॉलेज

यह कॉलेज एक सरकारी कॉलेज है जो की दिल्ली यूनिवर्सिटी का घटक कॉलेज है, यह कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैम्पस में स्थित है। इस कॉलेज की स्थापना सन् 1954 में हुई थी, इस कॉलेज का प्रबंधन और इसके लिए ट्रस्ट फ़ंड सेठ किरोरीमल ने शुरू किया। बतौर किरोरीमल नाम से शुरू होने वाले इस कॉलेज का पहले नाम निर्मला कॉलेज था, परंतु कुछ समस्याओं के कारण यह कॉलेज चल न सका फिर यह कॉलेज सेठ किरोरीमल ट्रस्ट फंड द्वारा संचालित किया जाने लगा। इस कॉलेज की नीव पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने रखी थी। इस कॉलेज में कई विषयों जैसे आर्ट्स, साइन्स, अर्थशस्त्र, पॉलिटिकल साइन्स, फ़िज़िकल एडुकेशन, कम्प्युटर साइन्स में कई ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस उपलब्ध हैं जो की इस प्रकार हैं –

  • B.A
  • B.Sc
  • M.A
  • M.Sc

इस कॉलेज में पढ़ने वाली नामी हस्तियाँ अमिताभ बच्चन (अभिनेता), नवीन पटनायक (भारतीय राजनेता और उड़ीसा के मुख्यमंत्री), सतीश कौशिक (अभिनेता, स्क्रीनरायटर), केके (भारतीय गायक), संदीप माहेश्वरी (मोटीवेशनल स्पीकर), पद्मा बंदोपाध्याय (भारत की पहली एयर मार्शल)  हैं।

भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज

भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज

IIT

भारतीय प्रद्यौगिकी संस्थान या इंडियन इंस्टीट्यूट टेक्नोलाजी (IIT) के सभी कॉलेज, सरकारी कॉलेज है जो की सीधे केंद्र सरकार के अंतर्गत आते हैं। आईआईटी कॉलेज की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने की थी। आज भारत के लगभग 23 शहरों में IITs हैं जो की भारत के टॉप साइंस कॉलेज हैं, IIT की स्थापना का मुख्य उद्दयेश भारत में उच्च तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराना था। भारत के सबसे पहले IIT की स्थापना सन् 1950 में हुई थी जिसे हिजी डिटेंशन कैंप, खड़गपुर, वेस्ट बंगाल में खोला गया था। इसी के साथ सरकार ने सन् 1956 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी एक्ट पास किया जिसके अंतर्गत IIT खड़गपुर को एक महत्त्वपूर्ण राष्ट्रिय संस्थान का दर्जा दिया गया। इसके पश्चात IIT बॉम्बे (1958), IIT मद्रास(1959), IIT कानपुर(1959),  IIT दिल्ली(1961) की स्थापना हुई। 

B.tech कोर्स के लिए IIT में एड्मिशन लेने वाले विद्यार्थियों को IIT – JEE की परीक्षा देनी पड़ती है जो की  भारत में होने वाली सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है जिसमें सम्पूर्ण देश से लाखों की संख्या में विद्यार्थी भाग लेते हैं। इसके आलावा आईआईटी कॉलेज तकनीकी क्षेत्र के विभिन्न कोर्सेस जैसे MTech और Ph.D. भी उपलब्ध कराता है परंतु इसके लिए भी आपको GATE प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा। NIRF रैंकिंग में टॉप 9 की सूची में आईआईटी कॉलेज हैं जो की निम्न हैं –

  1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी, मद्रास 
  2. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी, दिल्ली  
  3. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी, बॉम्बे 
  4. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी, कानपुर  
  5. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी, खड़गपुर 
  6. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी, रुड़की 
  7. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी, गुवाहाटी  
  8. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी, तिरुचिरापल्ली 
  9. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी, हैदराबाद

NIT

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी कर्नाटक, सुरथ्कल

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी (एनआईटी) भी सरकारी तकनीकी संस्थाएं हैं, ये सभी कॉलेज नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी, साइन्स एडुकेशन एंड रिसर्च एक्ट, 2007 के अंतर्गत चलाये जाते हैं। एनआईटी कॉलेज में भी एड्मिशन IIT – JEE की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही मिलता है। एनआईटी को आईआईटी का छोटा रूप कह सकते हैं, जो विद्यार्थी आईआईटी में नहीं चुने जाते हैं वे एनआईटी की तरफ रुख करते हैं। इस समय भारत में कुल 31 एनआईटी हैं, भारत का सबसे पहला एनआईटी, NIT इलाहाबाद  सन् 1961 में स्थापित किया गया था। एनआईटी कॉलेज भी MTech और Ph.D. कोर्स उपलब्ध कराते हैं परंतु इसके लिए भी आपको GATE प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी कर्नाटक, सुरथ्कल NIRF रैंकिंग में दसवें स्थान पर है।

भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज

भारत में किसी भी मेडिकल कॉलेज के MBBS कोर्स (अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम) में एड्मिशन के लिए विद्यार्थियों को नीट (NEET) की परीक्षा देनी होती है और यह परीक्षा सालाना होती है। नीट प्रवेश परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थी BDS, BAMS, BHMS, BNYS, BUMS, BPT, B.Sc nursing कोर्सेस में भी एड्मिशन ले सकते हैं। इस भाग में हम NIRF रैंकिंग के अनुसार भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज के बारें में जानेंगे, नीचे दिये गए सभी कॉलेज सरकारी कॉलेज हैं तथा इनमे सभी प्रकार के कोर्सेस उपलब्ध हैं। 

  1. आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्स, दिल्ली (AIIMS – All India Institute Of Medical Science)
  2. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एडुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ 
  3. क्रिश्चन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर 
  4. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हैल्थ अँड न्यूरो साइन्सेस, बंगलोर
  5. बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी , वाराणसी (BHU)
  6. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एडुकेशन एंड रिसर्च, पांडेचरी 
  7. संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेस, लखनऊ 
  8. अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयम्बटूर
  9. श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेस एंड टेक्नोलाजी, थिरुवनंथपुरम 
  10. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मनीपाल 

निष्कर्ष

वर्तमान समय में  प्रत्येक विद्यार्थी यह चाहता है की वह अच्छे कॉलेज से शिक्षा प्राप्त करे और इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी करता है। अच्छी शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति इस समाज में अपनी अलग पहचान बना पाता है। इस लेख के माध्यम से हमने भारत के टॉप आर्ट्स कॉलेज, भारत के टॉप साइंस कॉलेज, भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज और भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज के बारें में जाना है। इस लेख के माध्यम से विद्यार्थियों को सही कॉलेज का चुनाव करने में आसानी होगी। लेकिन विद्यार्थी इस बात का ध्यान अवश्य रखें की इन कॉलेजों में चयन होना ही सब कुछ नहीं है, इन कॉलेज में चयन न होने पर हताश न हो तथा अन्य कॉलेजों में अप्लाई करें, आगे बढ़े और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।  

Disclaimer

ध्यान दें की उपरोक्त दिये गए लेख में कॉलेज की सूची की रैंकिंग और कॉलेज द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे कोर्सेस में बदलाव हो सकता है। ऐसी अवस्था में आप इन कॉलेज की ओफिसियल वैबसाइट को चेक कर सकते हैं और भविष्य में इस लेख से संबन्धित किसी भी प्रकार के बदलाव के लिए हमारी वैबसाइट ज़िम्मेदारी नहीं होगी।   

Also Checkout – Wonders of the World

Similar Posts