(किसान विकास पत्र)

Kisan Vikas Patra -2023 | किसान विकास पत्र के ब्याज दर, सुविधाएँ और लाभ क्या है|

Kisan Vikas Patra के नाम से ही स्पष्ट हो रहा है कि यह किसानों के हित के लिए है,  किन्‍तु वास्‍तव में यह एक सरकारी योजना है, जिसमें किसान और कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है । दोस्‍तों इस आलेख में आज हम देखेंगे कि किसान विकास पत्र योजना क्‍या है, इसके आवेदन करने की online और offline प्रक्रिया क्‍या है, इस योजना ds क्‍या-क्‍या लाभ हैं, इसका  intrest rate क्‍या है, और  kisan vikas patra calculator क्‍या है? तो दोस्‍तों इस आलेख में अंत तक जरुर बनें रहिए ।

Kisan Vikas Patra Scheme (किसान विकास पत्र योजना क्‍या है?)

Kisan Vikas Patra Scheme (किसान विकास पत्र योजना क्‍या है?)

Kisan vikas patra  एक प्रकार की बचत योजना है, जिसमें 124 माह अर्थात 10 वर्ष और 4 माह के लिए कोई राशि निवेश किया जाता है जो अवधि पूर्ण होने पर दोगुना रकम वापस मिलता है । इस योजना में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है, उसका किसान होना आवश्यक नहीं है । वयस्‍क या अवस्‍यक दोनों निवेश कर सकते हैं । अवस्‍यक बच्‍चों की ओर उसके अभिभावक निवेश कर सकते हैं ।

किसान विकास पत्र किसी भी बैंक या पोस्‍ट ऑफिस या ऑनलाइन द्वारा इसे लिया जा सकता है । इसके लिए आपको KVP खरीदना होगा जिसका न्‍यूनतम निवेश मूल्‍य 1000 रु. है अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं किन्तु 50,000 रु. से अधिक की राशि निवेश करने पर पैन कार्ड देना आवश्‍यक होगा ।

Kisan Vikas Patra Interest Rate 2023

kisan vikas patra में निवेश करने के पहले लोग इसके interest rate जानना चाहते हैं और वास्‍तव में निवेशक को निवेश करने से पहले इसकी जानकारी होना ही चाहिए 2023 में interest rate  इस प्रकार है –

यदि निवेश पूर्ण अवधि मतलब 124 माह के लिए किया जाये तो राशि दोगुना होगा । निवेशक अपनी राशि कभी भी निकलवा सकता है किन्‍तु एक वर्ष से कम अवधि में पैसा निकालने पर कोई ब्‍याज नहीं मिलेगा ऊपर से जुर्माना भी काट दिया जावेगा । 

एक वर्ष से ढाई वर्ष के बीच में पैसा निकालने पर 6.9 प्रतिशत से कम ब्‍याज दिया जायेगा और ढाई वर्ष से अधिक समय में निकालने पर 6.9 प्रतिशत ब्‍याज दिया जावेगा ।

Interest Rate अवधि के अनुसार

  • एक वर्ष से कम समय पर-कोई ब्‍याज नहीं बल्कि जुर्माना लिया जाएगा ।
  • 1 वर्ष से ढाई वर्ष के मध्‍य-6.9 प्रतिशत से कम ब्‍याज दर ।
  • ढाई वर्ष से पूर्ण अवधि के पूर्व- 6.9 प्रतिशत ।
  • पूर्ण अवधि 124 माह पर- दुगाना राशि

किसान विकास पत्र के प्रकार

किसान विकास पत्र के प्रकार

kisan vikas patra तीन प्रकार के होते हैं-

  1. सिंगल होल्डर टाइप
  2. ज्वाइंट होल्डर ए टाइप
  3. होल्डर बी टाइप

सिंगल होल्‍डर टाइप किसान विकास पत्र

सिंगल होल्‍डर टाइप kisan vikas patra (किसान विकास पत्र)  में केवल एक निवेशक होता है और किसान विकास पत्र की संपर्ण राशि उसे देय होती है । निवेशक के अव्‍यस्‍क होने पर उसके नाम पर उसके अभिभावक इसे खरीद सकते हैं ।

ज्‍वाइंट होल्‍डर ए टाइप किसान विकास पत्र

ज्‍वांइंट होल्‍डर ए टाइप kisan vikas patra (किसान विकास पत्र) में दो व्‍यक्ति संयुक्‍त रूप से निवेश कर सकते हैं और इन दोनों को निकासी राशि संयुक्‍त रूप से देय होती है ।

ज्‍वाइंट होल्‍डर बी टाइप किसान विकास पत्र

होल्‍डर बी टाइप kisan vikas patra (किसान विकास पत्र) में दो व्‍यक्ति संयुक्‍त रूप से निवेश कर सकत हैं किन्‍तु निकासी राशि संयुक्‍त रूप से  दोनों को देय या किसी एक को देय होती है ।

Kisan Vikas Patra खरीदने के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज

Kisan Vikas Patra खरीदने के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेजजों को एकत्र कर लेना चाहिए । इसके लिए निम्‍न दस्‍तावेजों की आवश्‍यकता होती है –

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. केवीपी एप्लीकेशन फॉर्म
  4. आयु प्रमाण पत्र
  5. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  6. मोबाइल नंबर

 Kisan Vikas Patra Online आवेदन करना 

  1. इसके लिए आपको  पहले यह तय करना है कि आप किस बैंक या पोस्‍ट आफिस कहां से इसे खरीदना चाहते हैं फिर उस बैंक या  पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  2. उस वेबसाइट के होम पेज पर इन्वेस्टमेंट प्लान के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. इसमें किसान विकास पत्र योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  4. तब इसका एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा ।
  5. इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी आप सही-सही भर दीजिए।
  6. फार्म चाही गई प्रमाण का दस्‍तावेज upload  कर दीजिए।
  7. फिर आप सबमिट के बटन पर क्लिक दीजिए।
  8. इस प्रकार आपका Kisan Vikas Patra आवेदन प्रक्रिया पूरा हो जाता है।

 Kisan Vikas Patra Offline आवेदन करना

  1. सबसे पहले आप अपने निकट के पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जाइये।
  2. फिर वहां से किसान विकास पत्र योजना का आवेदन फॉर्म ले लीजिए।
  3. आवेदन फार्म में चाही गई जानकारी को सही-सही भर दीजिए।
  4. फार्म में चाही गई प्रमाण-पत्र मतलब दस्तावेज आवेदन के साथ अटैच कर दीजिए।
  5. इस पूरा किए गए आवेदन फॉर्म को उसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा कर दीजिए।
  6. बस आपका Kisan Vikas Patra की प्रक्रिया पूरी हो गई ।

Kisan Vikas Patra  की विशेषताएं-

Kisan vikas patra  की विशेषताएं

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों के में बचत की भावना को प्रोत्साहित करना है। इस योजना के माध्यम से लोगों की आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी। इसकी विशेषताओं को इस प्रकार रेखांकित किया जा सकता है-

  • यह निर्धारित अवधि 124 माह में निवेश किए धन को दोगुना करता है ।
  • इसे 2.5 वर्ष के बाद कभी भी निकाला जा सकता है ।
  • यह दूसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर किया जा सकता है ।
  • इसे गिरवी रख कर इस लोन लिया जा सकता है ।
  • इसके रिटर्न एमाउन्‍ट पर कोई टैक्‍स नहीं लगता ।

 Kisan Vikas Patra Calculator

 kisan vikas patra calculator एक टेबल होता है, जिसमें यह गणना होती है कितने निवेश पर कितने समय में कितना रिटर्न मिलेगा । प्राय: सभी निवेशक निवेश करने के पहले यह जानना चाहता है उसे कितना रिटर्न मिलेगा । इसे  kisan vikas patra calculator के माध्‍यम से जाना जा सकता है । 1000 रु. के मानक निवेश राशि लेकर इसके रिटर्न इस प्रकार जाने जा सकते हैं-

Time periodInvest amountReturn amount
2.5 से 3 वर्ष 100001201
3 से 3.5 वर्ष10001246
3.5 से 4 वर्ष10001293
4 से 4.5 वर्ष10001341
4.5 से 5 वर्ष10001391
5 से 5.5 वर्ष10001443
5.5 से 6 वर्ष10001497
6 से 6.5 वर्ष10001553
6.5 से 7 वर्ष10001611
7 से 7.5 वर्ष10001671
7.5 से 8 वर्ष10001733
8 से अवधि पूर्ण होने के पहले10001798
अवधि पूर्ण होने पर10002000

Kisan Vikas Patra वापस लेना या ट्रांसफर करना

Kisan Vikas Patra वापस लेना या ट्रांसफर करना

kisan vikas patra को अवधि पूरा होने के पहले किसी भी समय बंद किया जा सकता है। खाताधारक के मृत्‍यु हो जाने पर patra को अवधि पूरा होने के पहले बंद किया जा सकता है। इन्‍हीं परिस्थितियों में इसे दूसरे के नाम पर ट्रांसफर भी किया जा सकता है ।

Kisan Vikas Patra पर लोन लेना-

अपने मुश्किल दिनों में जब आपको आर्थिक संकट हो तो आप अपने kisan vikas patra को गिरवी रख कर इससे लोन भी ले सकते हैं । इसके लिए कुछ प्रोसेसिंग फीस देना होता है जो अलग-अलग बैंक में अलग-अलग चार्ज होता है । लोन की रकम को अपने मैच्योरिटी डेट के अंदर चुकाना होता है ।

Kisan Vikas Patra के benefits 

Kisan Vikas Patra एक निश्चित दर वाली छोटी बचत योजना है जिसमें एक छोटी अवधि  (वर्तमान में 124 महीने की अवधि )में  के अपनी रकम को दोगुना किया जा सकता है।  जो लोग जोखिम नहीं लेना चाहते ऐसे निवेशकों के लिए यह  एक अच्छी योजना है  । यह अच्‍छी रिटर्न की गारंटी देता है । सबसे बड़ी बात शहरों के बैंकों के अतिरिक्‍त गांवों के छोटे-छोटे पोस्‍टऑफिस से भी इसे खरीदा जा सकता है ।

ये भी पढ़े – PM Kisan Yojana

उपसंहार

आशा है आपको kisan vikas patra से संबंधित सभी महत्‍वपूर्ण जानकारी प्राप्‍त हो गई होगी । सारांश रूप में यह कहा जा सकता है कि  kisan vikas patra scheme सरकार की एक ऐसी योजना है जिसमें निवेश करके कोई भी व्‍यक्ति अपनी पूंजी दोगुना कर सकता है । आप चाहे तो आप भी इसमें निवेश कर लीजिए ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *