Top 10 Air Defense System

Top 10 Air Defense System | दुनिया की शीर्ष 10 रक्षा प्रणाली

क्या आपको पता है के दुनिया में सबसे बेस्ट डिफेन्स सिस्टम कौनसे है और किन देशों के पास ये टेक्नोलॉजी है, आज हमने Top 10 Air Defense System की सूची तैयार की, इस सूचि को आखिर तक ज़रूर पढ़े आपको कुछ नया जानने को मिलेगा। इन सिस्टम को दुश्मन के अटैक से बचने के लिए और neutralize करने के लिए बनाया जाता है। जैसे hostile aircraft, मिसाइल्स, और दुसरे हवाई अटैक से बचाता है।

आज के समय में हर देश अपने आपको अपने दुश्मनों से महफूज़ रखना चाहता है, समय के हर दशक में युद्ध हुआ है और युद्ध में जीतने के चांसेस उस देश के ज्यादा होते है जिनके पास अच्छी और एडवांस टेक्नोलॉजी होती है, अच्छा डिफेन्स सिस्टम जिनके पास होता है उन्हें युद्ध में फायदा होता है। 

दुनियां के Top 10 Air Defense System की सूची

10. Iron Dome

ये डिफेन्स सिस्टम इजराइल के द्वारा बनाया गया है। Iron Dome एक शोर्ट-रेंज और ‘ground to air’ डिफेंस सिस्टम है जिसकी range 70 किलोमीटर तक होती है। इसको इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज और राफेल एडवांस डिफेन्स सिस्टम ने मिलकर तैयार किया है, इसके फीचर है ‘Tamar interceptor’ और हवा में मिसाइल्स को ट्रैक करके ख़तम करता है। Iron dome का सक्सेस रेट 90% है यानि सामने आने वाली 90% मिसाइल्स को तबाह कर सकता है।

9. Barak-8

Barak-8, एक ‘surface-to-air’ मिसाइल डिफेन्स सिस्टम है। इसे इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज और भारत के DRDO ने मिलकर डेवेलोप किया है। इसकी सबसे ख़ास बात ये है के ये 360-डिग्री डिफेन्स सिस्टम है यानि हवा से आने वाली हर चुनोती का सामना कर सकता है। किसी भी वातावरण में ये डिफेन्स सिस्टम एक से जियादा टारगेट को ख़तम कर सकता है। इसका range 16 किलोमीटर है। Top 10 Air Defense System में शामिल ज्यादातर सिस्टम अमेरिका, रूस व इजरायल द्वारा बनाए गये हैं।

8. MEADS ‘मीडियम एक्सटेंडेड एयर डिफेन्स सिस्टम’

MEADS को यूनाइटेड स्टेट, इटाली और जर्मनी ने डेवलप किया है, ये एक ‘ग्राउंड मोबाइल ऐर’ और मिसाइल डिफेन्स सिस्टम है, इसे ‘पेट्रियट मिसाइल सिस्टम’ को replace करने के लिए बनाया गया था। MEADS भी 360-डिग्री डिफेन्स कवरेज देता है 40 किलोमीटर के range में और इसमें 12 मिसाइल्स होती है। 

7. Aster 30 SAMP/T

Aster 30 SAMP/T को यूरोसम (Eurosam) ने डेवलप किया है। MBDA मिसाइल सिस्टम और thales के जॉइंट वेंचर को यूरोसम कहते है। ये एक मोबाइल एंटी-एयरक्राफ्ट डिफेन्स सिस्टम है। Top 10 Air Defense System की लिस्ट में शुमार इस डिफेन्स सिस्टम को अलग अलग मिलिट्री ने इस्तेमाल किया है जैसे फ्रेंच आर्मी, फ्रेंच एयर फ़ोर्स, इटालियन आर्मी, और सिंगापुर ऐर फ़ोर्स ने भी इसका इस्तेमाल किया है। ये सिस्टम एक के बात एक लगातार दो मिसाइल लांच करता है, हाई-स्पीड चनौतियों के लिए ये कारगर माना जाता है जैसे टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइल्स और कॉम्बैट एयरक्राफ्ट।

6. HQ-9 (Hong Qi 9)

HQ-9 को कभी कभी रशियन S-300 से compare किया जाता है, HQ-9 एक चाइनीस एयर डिफेन्स मिसाइल सिस्टम है जो जियादा रेंज के हवाई अटैक से बचा सकता है जैसे एयरक्राफ्ट, हेलीकाप्टर, UAVs, क्रूज मिसाइल्स और थिएटर बैलिस्टिक मिसाइल। इसकी ज्यादा से ज्यादा 125 किलोमीटर की range है, H-9 को एक भयंकर air डिफेन्स सिस्टम माना जाता है। 

5. MIM-104 Patriot

MIM-104 Patriot एक ‘all-altitude’ और हर मौसम में काम करने वाला एयर डिफेन्स सिस्टम है जिसको ‘Raytheon’ और ‘Lockheed Martin’ ने डेवेलोप किया है। इसकी range 170 किलोमीटर है maximum altitude 24 किलोमीटर है। ये डिफेन्स सिस्टम टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइल, cruise मिसाइल और एडवांस एयरक्राफ्ट को काउंटर करने की क्षमता रखता है।

4. THAAD ‘टर्मिनल हाई अलटीटूड एरिया डिफेन्स’

THAAD एक अमेरिकन एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल डिफेन्स सिस्टम है। ये सिस्टम आने वाले खतरनाक खतरों से रक्षा करता है, टैक्टिकल और थिएटर बैलिस्टिक मिसाइल से। इसके अभी तक 16 टेस्ट हुए और इन टेस्ट के मुताबिक इसकी सक्सेस रेट 100% है। इसकी range 200 किलोमीटर है और अलटीटूड 150 किलोमीटर तक पहुच सकता है। 

3. S-300VM 

S-300VM डिफेन्स सिस्टम को Antey-2500 के नाम से भी जानते है। ये एक long-range, मुल्टी-चैनल और एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल डिफेन्स सिस्टम है जिसको Almaz-Antey ने डेवेलोप किया है। S-300VM की range 200 किलोमीटर है इसकी अलटीटूड टारगेट की पहुच 30 किलोमीटर है।

2. David’s Sling 

David’s Sling को इजराइल की राफेल एडवांस डिफेन्स सिस्टम और Raytheon ने मिलकर डेवलप किया है। ये डिफेन्स सिस्टम वर्सटाइल डिफेन्स सिस्टम है यानि मीडियम से लॉन्ग-रेंज के एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल को काउंटर कर सकता है और ये एक ‘surface-to-air’ मिसाइल सिस्टम भी है। अपनी एडवांस टेक्नोलाॅजी की वजह से इसे Top 10 Air Defense System में शामिल किया गया है।

1. S-400 Triumph

हमारी लिस्ट ‘Top 10 Air Defense System’ मे सबसे ऊपर है S-400 Triumph, ये एक ऐर डिफेन्स मिसाइल सिस्टम है जिसे Russia के अल्माज़ सेंट्रल डिजाईन ब्यूरो ने डेवेलोप किया है। S-400 बहुत सारे काम करता है, जिसमे राडार, डिटेक्शन, टार्गेटिंग सिस्टम, एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम, और command और कण्ट्रोल सेंटर शामिल है। इसकी range maximum height 56 किलोमीटर है। 

निष्कर्ष

तो ये थी Top 10 Air Defense System in hindi की लिस्ट, इन air डिफेन्स सिस्टम का इस्तेमाल करके अलग अलग देश अपने दुश्मनों के अटैक से बचते है। ये टेक्नोलॉजी हमेशा डेवेलोप होती रहेगी कुछ साल पहले इन डिफेन्स सिस्टम के बारेमे कोई सोच भी नहीं सकता था, इसी तरह आगे इससे बेहतर ऐर डिफेन्स सिस्टम बनेंगे। आशा आपको कुछ नया जानने को मिला होगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *