view-once-whatsaap-feature

View Once Whatsapp फीचर के साथ बढ़ाएँ अपनी मैसेजिंग प्राइवेसी

view-once-whatsapp

व्हाट्सएप मैसेजिंग एप को 2009 में लांच किया गया था और हमेशा से इस एप को बेहतर बनाने की कोशिश की गयी हैं। इसी का ध्यान रखते हुए व्हाट्सएप ने View Once Whatsapp फीचर लांच किया है। आज के समय में विश्व की आधी से अधिक जनसंख्या सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म का उपयोग कर रही है। इन सभी सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म में व्हाट्सएप भी शामिल है जिसे लगभग 200 करोड़ से अधिक लोग उपयोग करते हैं।

इस फीचर के माध्यम से प्रेषक अपनी जरूरी फोटो या मैसेज को प्राइवेटली अपने दोस्त या करीबी को भेज सकता है। View Once द्वारा भेजे गए मैसेज को प्राप्तकर्ता किसी अन्य के साथ शेयर या फॉरवर्ड भी नहीं कर सकता है। इस लेख के माध्यम से हम इस फीचर से संबन्धित सभी महत्तवपूर्ण बिन्दुओं के बारें में बात करेंगे तथा यह भी जानेंगे की इस फीचर का किस प्रकार उपयोग किया जा सकता है।

क्या है View Once Whatsapp feature?

व्हाट्सएप के द्वारा लांच किया View Once फीचर एक प्रकार का disappearing message फीचर है। इस फीचर माध्यम से मैसेज को प्राप्त करने वाला उस संदेश को सिर्फ एक ही बार देख सकता है। मैसेज को एक बार खोलने के पश्चात वह मैसेज स्वतः ही डिलीट हो जाएगा। इस फीचर से संबन्धित सभी महत्तवपूर्ण बिन्दु इस प्रकार हैं-a

View Once On Whatsapp मैसेज कैसे भेजे

View Once Whatsapp new update

इस फीचर के माध्यम से मैसेज कैसे भेजें तथा इससे संबन्धित विभिन्न स्टेपस के बारें में आगे जानेंगे।

ऊपर हमने view once feature in Whatsapp के बारें में बात की है, इस भाग में इस फीचर द्वारा मैसेज कैसे भेजे के बारें में जानेंगे। View once के साथ मैसेज भेजने के लिए निम्न स्टेप्स का अनुसरण करें।

प्रेषक

प्राप्तकर्ता

निष्कर्ष

व्हाट्सएप एक बहुप्रचीलित मैसेजिंग एप है जिसे रोजाना लगभग करोड़ों लोग उपयोग करते हैं। इस पर रोजाना कई मैसेज, विडियो, फोटो और अन्य फ़ाइल लोग अपने करीबियों या दोस्तों के साथ शेयर करते हैं। ऐसे में जरूरी है मैसेज की प्राइवेसी, हालांकि लोग अपने भरोसेमंद लोगों के साथ ही शेयर करते हैं। लेकिन कभी – कभी यूजर प्राइवेटली मैसेज शेयर करना चाहते हैं इसीलिए View Once Whatsapp Feature व्हाट्सएप मैसेजिंग में जोड़ा गया है। 

इस फीचर के साथ यूजर पूर्ण प्राइवेसी के साथ अपने मैसेज को अपने दोस्तों को भेज सकते हैं। इसके माध्यम से प्रेषकर्ता द्वारा भेजा गया मैसेज प्राप्तकर्ता सिर्फ एक बार ही देख सकता है। इसके अलावा यह मैसेज प्राप्तकर्ता की फोन गैलरी में सेव भी नहीं होगा। उपभोक्ता ध्यान रखें इस फीचर का उपयोग करने के लिए Whatsapp का latest version (या updated version) का ही उपयोग करें।

ये भी पढ़े – Whatsapp good morning shayari

सामान्य प्रश्नोत्तर

व्हाट्सएप पर एक बार व्यू (View Once) कैसे भेजे? 

व्हाट्सएप पर एक बार व्यू (View Once) मैसेज भेजने के लिए प्रेषकर्ता जिसे भी मैसेज भेजना है उसकी चैट को खोलें। इसके पश्चात अटैच पर क्लिक करते हुए फ़ाइल अटैच करें और tap 1 पर क्लिक करें। इसके बाद सेंड पर क्लिक करके मैसेज को भेजे।

व्हाट्सएप का एक बार व्यू (View Once) फीचर क्या है?

व्हाट्सएप View Once फीचर एक प्रकार का disappearing message फीचर है। इस फीचर के माध्यम से प्रेषकर्ता द्वारा भेजे गए मैसेज को प्राप्तकर्ता सिर्फ एक ही बार देख सकता है। इस फीचर द्वारा भेजा गया मैसेज प्राप्तकर्ता के फोन मीडिया में सेव नहीं होता है तथा वह उस मैसेज का स्क्रीनशॉट भी नहीं ले सकता है। 

क्या व्हाट्सएप पर View Once फीचर उपलब्ध है? 

हाँ, व्हाट्सएप पर View Once फीचर उपलब्ध है, उपभोक्ता Whatsapp के latest version के माध्यम से इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं। उपभोक्ता ध्यान दे, Whatsapp का यह फीचर  older version पर उपलब्ध नहीं हो सकता है। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *