फादर्स डे क्यों मनाया जाता है? और क्या है इसके पीछे की कहानी? आइए जानते हैं
Father’s Day पिता के सम्मान में मनाया जाता है तथा इस वर्ष यह दिवस 18 जून 2023 को मनाया गया है। यह दिवस विश्व के लगभग प्रत्येक देशों में मनाया जाता है। फादर्स डे के माध्यम से बच्चे अपने पिता को उनके प्रेम और कर्त्तव्यों के प्रति धन्यवाद और सम्मान ज़ाहिर करते हैं। हालाँकि आपको बता दे कि फादर्स डे का चलन भारत में हाल ही में ही शुरू हुआ है। इस दिवस का चलन और इसे मनाना सही भी क्योंकि जो पिता अपने बच्चों को प्रत्येक दिन ख़ास महसूस कराते हैं, उन्हें भी उनके बच्चों द्वारा ख़ास महसूस करवाना चाहिए। इस लेख में हम फादर्स डे से जुड़ी सभी बातों के बारे में जानेंगे।
Table of Contents
फादर्स डे क्यों मनाया जाता है
फादर्स डे, बच्चों के बेहतर लालन – पोषण के लिए पिता द्वारा किए गये कर्तव्यों के निर्वाह के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने के लिए फादर्स दे मनाया जाता है। यह दिवस प्रत्येक वर्ष जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इसी दिन बच्चे अपने पिता को उपहार देकर उनके बलिदानों और उन्हें ये जीवन देने के लिए धन्यवाद कहते हैं। प्रत्येक लोग इसे दिवस को भिन्न – भिन्न रूप में मनाते हैं। कोई अपने पिता को उपहार देता है, और कोई केक काटकर यह दिन मानते हैं। इसके अलावा कुछ लोग कहीं बाहर रेस्तराँ में जाकर पूरे परिवार के साथ इस दिवस को मनाते हैं।
फादर्स डे (Father’s Day) की शुरुआत कैसे हुई और इसका इतिहास
ऊपर हमने फादर्स डे (Father’s day) क्यूँ मनाया जाता है और इसके महत्त्व के बारे में बात की है, इस भाग में फादर्स डे से जुड़े कुछ ऐतिहासिक तथ्यों के बारे में जानेंगे। वैसे तो फादर्स डे जून माह के तीसरे रविवार को मनाया जाता है लेकिन सर्वप्रथम इस दिवस को 19 जून 1910 में मनाया गया था। इसके साथ – साथ फादर्स डे की शुरुआत का श्रेय सोनोरा स्मार्ट डोड नाम की महिला को जाता है।
सोनोरा स्मार्ट डोड तथा इनके अन्य पाँच भाई बहनों का लालन – पोषण इनके विदुर पिता द्वारा किया गया था। अपने बच्चों की बेहतर परवरिश और अच्छे जीवन की कोशिश के लिए अपने पिता के इस समर्पण और त्याग देखकर सोनोरा स्मार्ट डोड फादर्स डे ने मनाने का फ़ैसला लिया। हालाँकि उस समय मदर्स डे पहले से ही मनाया जाता था। सोनोरा ने फादर्स डे मनाने के इस फ़ैसले को अपने स्थानीय लोगों, चर्च और अधिकारियों से साझा किया। जिसका असर हुआ और इसी के साथ सर्वप्रथम फादर्स डे 19 जून 1910 को स्पोकेन, वाशिंगटन, यूनाइटेड स्टेट्स में मनाया गया।
धीरे – धीरे इस दिवस को वाशिंगटन के अन्य पड़ोसी राज्यों में भी मनाने की कोशिश की गई और कई जगह इस दिवस को समर्थन भी नहीं मिला। उस समय लोगों ने इस दिवस को ना मनाने की कई वजह बतायी जैसे कि पिता की भावनायें माता की भावनाओं के समान नहीं होती इत्यादि। लेकिन कई कोशिशों के बाद अंततः 1972 में अमेरिकी राष्ट्रपति, रिचर्ड मिल्हौस निक्सन ने फादर्स डे को आधिकारिक किया और इस दिन राष्ट्रीय छुट्टी की घोषणा की। इसी तरह मदर्स डे भी यूनाइटेड स्टेट्स में राष्ट्रीय छुट्टी के साथ मनाया जाता है।
फादर्स डे पर अपने पिता के प्रति सम्मान और प्रेम ज़ाहिर करने के लिए कुछ कोट्स (quotes)
माँ के समान पिता भी अपने सभी कर्तव्यों का निर्वाह करके हमारी परवरिश करते हैं। माता और पिता मिलकर साथ में अपनों बच्चों की सही शिक्षा देते हैं, जीवन में मार्गदर्शन करते हैं और प्रत्येक समस्या में अपनों बच्चों के साथ खड़े रहते हैं। यहाँ तक हमारे प्राचीन वेद – पुराणों में माता – पिता को देवी देवताओं के बीच स्थान दिया गया है जैसे कि “सर्वतीर्थमयी माता सर्वदेवमयः पिता“। इस श्लोक का अर्थ है कि माता सभी तीर्थों के समान होती हैं और पिता सभी देवताओं के समान होते हैं।
आप इस ख़ास दिवस, फादर्स डे के दिन कई अच्छे कोट्स सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर कर सकते और अपने पिता के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त कर सकते हैं। यहाँ हम आपके साथ फादर्स डे से संबंधित कुछ हिन्दी कोट्स साझा करेंगे –
“ दुनिया में केवल पिता ही एक इंसान है, जो चाहता है कि उसके बच्चे उसकी कामयाबी से अधिक ऊँचाई पर पहुँचे”
“धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊँचाई है, ज़िंदगी को तरस को ख़ुदा ने ये तस्वीर बनाई है”
“सब कुछ है जब पिता का हाथ साथ है, तब कुछ भी नहीं जब वो साथ नहीं”
“ नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता है, ज़िद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है”
यह भी पढ़ें- यूट्यूब से पैसे कमाना अब और भी हुआ आसान
उपरोक्त फादर्स डे (Father’s Day) कोट्स को आप अपने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक पर शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा व्हाट्सप पर स्टेट्स लगाकर अन्य लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।