Dhani App

Dhani App Kya Hai और Dhani App से लोन कैसे ले?

वर्तमान समय इण्टरनेट और टेक्नोलाजी का है। हर चीज घर बैठे online मोबाइल और इण्टरनेट के माध्यम से की जा सकती है फिर चाहे मोबाइल रिचार्ज करना हो, बिजली का बिल जमा करना हो, राशन, कपड़े आदि मंगाने हो या Loan लेना हो।
मोबाइल के द्वारा आनलाइन Loan लेने के लिए बाजार में बहुत सारी Loan App है, जिनसे आप घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते है। इस मामले में Dhani App काफी पापुलर और भरोसेमंद Loan App है, इसके 1 करोड़ से भी ज्यादा Customer है। तो आइए जानते हैं Dhani App Kya Hai?

Dhani App Kya Hai

पहले Loan के लिए आपको बैंको के चक्कर लगाने पड़ते थे और समय की बहुत बर्बादी होती थी लेकिन Dhani App की मदद से आप मिनटों मे 1000 से 15 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते है।

Dhani App के विज्ञापन टीवी और सोशल मीडिया में अक्सर देखने को मिलते हैं जहाँ क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी व फिल्म एक्टर आयुष्मान खुराना इसे प्रमोट करते है, जिससे लगभग सभी लोग जान चुके होंगे कि Dhani app kya hai

यह ऐप Credit Loan सेक्टर में सबसे बेहतरीन है और ग्राहकों के द्वारा इसे काफी पंसद किया गया है क्योंकि यह ऐप कुछ ही मिनटों में आपके अकांउट में Loan की धनराशि ट्रांसफर कर देता है। इस आर्टिकल में हम विस्तृत रूप से देखेंगे कि Dhani app kya hai, Dhani App से लोन कैसे ले तथा इस ऐप से आप पैसे कैसे कमा सकते है?

धनी ऐप डिजिटल हेल्थकेयर और डिजिटल वित्तीय सेवाएँ अपने ग्राहकों को प्रदान करता है।

dhani app

Dhani App Kya Hai (धनी ऐप क्या है)?

Dhani App, IndiaBulls ग्रुप की एक subsidiary है जो कि वर्ष 2000 में स्थापित हुई थी। कंपनी का हेडक्वार्टर गुड़गांव मे स्थित है। यह वित्तीय सेवाएँ देने वाली सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है अतः इस पर पूर्णतया भरोसा किया जा सकता है। समीर गहलोत कंपनी के चेयरमैन एंव फांउडर है।

IndiaBulls कंपनी ने Dhani नाम से एक Loan App बनाया जिसकी मदद से लोगो को आसानी से, कम समय में लोन दिया जा सके। आज Dhani App के 1 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहक हैं।

तो आपने जाना कि Dhani App kya hai, इस मोबाइल ऐप के जरिये कई तरह के Loan लिए जा सकते है। आपको कुछ डाक्यूमेन्टस अपलोड करने होते है जिनके वेरिफिकेशन के बाद आप निम्न प्रकार के लोन प्राप्त कर सकते हैं।

  • Personal Loan
  • Two Wheeler Loan
  • Car Loan
  • Travel Loan
  • Education Loan
  • Home Renovation Loan
  • Wedding Loan
  • Medical Loan

Dhani App Download कैसे करें?

Dhani App गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल आई स्टोर पर उपलब्ध है जिसे बड़ी आसानी से डाउनलोड करके लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है। ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गये स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फालो करें।

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल आई स्टोर खोंले, फिर ऊपर सर्च बार में Dhani App लिखें और सर्च करें। इसे आप नीचे दिए गये Download बटन को दबाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. सर्च करने के बाद मिले रिजल्ट में, डाउनलोड ऐप क्लिक करके इसे डाउनलोड करके install कर लें।
  3. अब ऐप install हो चुका है इसे ओपन करके अपना अकांउट बना ले जो कि एक आसान प्रासेस है।
  4. यह जरूर चेक कर ले कि यह ओरिजनल धनी ऐप है इसके लिए एक बार आप देख लें कि Dhani app kya hai

dhani app

Dhani App Account kya hai or कैसे बनायें?

धनी ऐप install करने के बाद सबसे पहले इसमे अपना अकांउट बनाना होता है जिसके लिए आपके पास एक वैध ईमेल आईडी, चालू मोबाइल नम्बर होना अनिवार्य है। अकांउट बनाने के लिए नीचे दिए गये स्टेप्स को फालो करें।

  • Dhani App Account बनाने के लिए ऐप को खोले जिसके पश्चात अपना मोबाइल नम्बर डालें।
  • आपके द्वारा डाले गए नम्बर पर एक OTP मैसेज आयेगा, जिसे ध्यानपूर्वक दर्ज कर दें।
  • इसके बाद आप होम पेज पर आ जायेंगे, यहां से प्रोफाइल पर क्लिक करे तथा अन्य जानकारी जैसे नाम, पता आदि भर लें।
  • अब आपका अकांउट बनकर तैयार है।

Dhani App Loan लेने हेतु जरूरी दस्तावेज

Dhani App Loan लेने के लिए कुछ दस्तावेज जरूरी है जो कि सभी के पास होते है। इन 2-3 दस्तावेजो के माध्यम से आप 1000 रूपये से 15 लाख रूपये तक तक लोन बड़ी आसानी से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।

1. आधार कार्ड

2. पैन कार्ड

3. मोबाइल नम्बर (आधार कार्ड से लिंक हुआ)

4. ईमेल आईडी

उपर्युक्त चार दस्तावेजों से Dhani App Loan लिया जा सकता है। अगर किसी दस्तावेज की कमी है तो उसे नजदीकी जन सेवा केन्द्र से बनवा ले तथा अपना मोबाइल नम्बर आधार तथा पैन कार्ड से जरूर लिंक करवा लें।

Dhani App से लोन कैसे ले (Dhani App से Personal Loan कैसे ले)

अगर आपको पैसो की जरूरत है और आप नहीं जानते कि Dhani App से Personal Loan कैसे लें? तो पहले आप यह जान लें कि Dhani app kya hai इसके बाद ऐप से लोन लेने के स्टेप्स यहाँ देखें। नीचे दिए गये स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फालो करें, सफलतापूर्वक Loan Apply करने के बाद Loan की धनराशि आपके बैंक अकांउट में कुछ ही मिनटों में ट्रांसफर हो जाएगी।

dhani app

  • सर्वप्रथम, अपने मोबाइल में Dhani App Download तथा install कर लें, फिर इसमें अपना अकांउट बना ले। इसकी प्रक्रिया ऊपर दी गयी है।
  • होम पेज पर आपको Instant Credit Line का आप्शन दिखेगा, जिसमे आप Avail Now पर क्लिक करें।
  • इसके बाद कुछ महत्वपूर्ण नियम व शर्ते लिखी आयेंगी जिसे आप ध्यानपूर्वक पढ़े तथा स्क्राल करके नीचे आ जायें।
  • यहाँ आपको दो आप्शन मिलेंगे, With Document Upload तथा आधार कार्ड KYC, मतलब eKYC होगा।
  • आप आधार कार्ड KYC सेलेक्ट करें, इससे आपको Document Upload वाले आप्शन से जल्दी Loan मिलेगा।
  • अब अपना आधार नम्बर भरें, कैप्चा भी भरें तथा जनरेट OTP पर क्लिक कर दें।
  • आपके मोबाइल नम्बर पर OTP आयेगा।
  • आपके पास दो आप्शन आयेंगे- OTP और Share Code। शेयर कोड में जो नम्बर भरेंगें उसी से आप दोबारा उसे खोल पायेंगे।
  • जब आप Loan Application पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने दो option आयेंगे, कि आप सैलरी पाते है या सेल्फ इम्पलायर हैं। आप जो करते है उसे सेलेक्ट करें।
  • इसकी बाद एक फार्म खुलता है जहाँ आपको अपनी सारी जानकारी भरनी होती है जैसे पूरा नाम, पता, मोबाइल नम्बर, पिन कोड, आधार, पैन कार्ड, ईमेल आईडी आदि।
  • Refer Code की जगह पर इसे XXXXXXXXX भर दें और Next बटन पर क्लिक करें। अब Agree and Continue पर क्लिक करें।
  • अब आपको जितने अमांउट की जरूरत है वो भर दे तथा फार्म को सबमिट कर दें। आप इसके जरिये 15 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
  • Dhani App की टीम आपके फार्म का रिव्यू करेगी तथा मैसेज द्वारा आपको पता चल जायेगा कि आपका Loan Approve हुआ या नही। यदि हुआ तो कितना अमाउंट हुआ।
  • इसके बाद, आपको मोबाइल से सेल्फी लेनी होगी तथा agree and continue पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपनी बैंक की डिटेल्स डालनी होगी जिसमें बैंक का नाम, खाता संख्या, IFSC कोड मांगा जायेगा।
    अब आपको अपनी नेट बैंकिग डिटेल्स डालनी होगी जो कि सिर्फ यूजर आईडी और पासवर्ड है।
  • पेमेंट डिटेल आयेगी उसे टिक और एक्सेट करें, फिर एक हाई सिक्योरिटी पासवर्ड डालना होगा।
  • अब आपको फुल KYC अपडेट करने का बटन आयेगा, इसके लिए अपग्रेड पर क्लिक करें।
  • अन्त में, Congratulations लिखकर आयेगा मतलब आपकी Instant Credit Line Approve हो गयी है। आप वालेट में जाकर देखे कि पैसे ट्रांसफर हो गये है जिसे आप अपने बैंक अकांउट में ले जा सकते हैं।

Dhani App Loan का इंटरेस्ट रेट कितना है?

लोन की बात होने पर सबसे पहला सवाल जो दिमाग में आता है वो ये कि Loan का इंटरेस्ट रेट कितना है। Dhani App को लोग इसलिए इस्तेमाल करते है क्योंकि इसमें पैसा जल्दी आ जाता है और ज्यादा झंझट नही है, और तो और सारा काम घर बैठे हो जाता है।
Dhani App Personal Loan या कोई अन्य लोन पर 11.99% PA का इंटरेस्ट लगाता है, साथ ही 3% तक प्रोसेसिंग फीस, तथा प्रोसेसिंग फीस पर 18% GST कर लगाता है।

Dhani App Features Kya Hai?

धनी ऐप Credit Loan Sector का काफी पापुलर ऐप है, इसकी प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित है।

  • इस Loan App का साइज बहुत कम है (लगभग 9 MB), ये तेजी से डाउनलोड हो जाता है।
  • धनी ऐप के 1 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहक है अर्थात ऐप पापुलर और भरोसेमंद है।
  • Dhani app kya hai, Dhani App से कई तरह के लोन प्राप्त किये जा सकते हैं जैसे कि Personal Loan, Car Loan, Two Wheeler Loan, Education Loan, Home Renovation Loan इत्यादि।
  • इसमें अकांउट बनाना तथा Loan Apply करना आसान व सुविधाजनक है।
  • कम दस्तावेजों की जरूरत होती है।
  • किसी समस्या के होने पर कंपनी की हेल्पलाइन, वेबसाइट, ईमेल आईडी उपलब्ध है जिससे मदद ली जा सकती है।

Dhani App से लोन का भुगतान वापस कैसे करें?

Dhani App से ट्रांसफर हुए Loan Amount को वापस करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। Loan Apply करते समय आपसे जो बैंक डिटेल्स ली गयी थी उसी से आपके लोन के रकम की भरपाई होगी।
कुल धनराशि को मन्थली EMI मे बांट दिया जाता है तथा हर महीने एक निश्चित राशि आपके दिए गये खाते से अपने आप कट जाती है। EMI की राशि आपके Loan Amount पर निर्भर करती है।

Dhani App इस्तेमाल करने के फायदे kya hai?

Dhani App इस्तेमाल करने के अनेक फायदे है जिसकी वजह से इसके ग्राहक दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। इस ऐप के कुछ प्रमुख फायदे इस प्रकार है जो कि नीचे दिए गये हैं।

dhani app

  • धनी ऐप से लोन आसानी से और कुछ ही मिनटों में लिया जा सकता है।
  • धनी ऐप से लोन लेने के लिए सिर्फ दो दस्तावेजों (आधार कार्ड तथा पैन कार्ड) की ही जरूरत है, साथ में मोबाइल नम्बर तथा ईमेल आईडी भी आवश्यक है।
  • प्राप्त हुए Loan Amount के आसाना किश्तों (EMI) में बदला जाता है, जिससे इसे चुकाने में आसानी होती है।
  • धनी ऐप से प्राप्त लोन का Interest Rate उचित है, अन्य Loan App से तुलना करे तो काफी कम है।
  • धनी ऐप से लोन लेने के लिए आपको किसी भी आफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नही है। सारा प्रासेस आनलाइन घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से किया जाता है।

Dhani App से पैसे कैसे कमायें?

Dhani App से न सिर्फ आप लोन प्राप्त कर सकते है बल्कि इस ऐप के द्वारा आप पैसा भी कमा सकते है। इससे पैसे कमाने के लिए आप इस ऐप को उन लोगो को रेफर करिये जिनको लोन की जरूरत है। इस तरह से आप दूसरो की मदद करने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है।

इसके लिए आप लोगो को बतायें कि Dhani app kya hai और Dhani App से Personal Loan कैसे लें, उन्हें अपना लिंक शेयर कर दें।

  • यदि आपके द्वारा शेयर किये गये लिंक से वह व्यक्ति Loan सफलतापूर्वक लेता है तो आपको कमीशन के रूप में total Loan Amount का 2% मिलता है।
  • सिर्फ रेफर कर देने से आपको 10 रूपये गेम्स के रूप मे मिल जाते है।
  • Dhani App में और भी कई तरह के आफर समय समय पर आते रहते है।

Dhani App Contact Number व अन्य डीटेल्स ,किसी समस्या के होने पर या और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए माध्यमों से आप संपर्क कर सकते हैं।

  • वेबसाइट: indiabullsdhani.com
  • हेल्पलाइन (Contact Number): 0124-6555-555

ये भी पढ़े – Aadhar Card se Loan Kaise Le

ये भी पढ़े – बैंक से लोन कैसे लें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *