instagram-account-delete-kaise-kare

Instagram Account Delete Kaise Kare – जानिये विस्तार से हिंदी में

Instagram Facebook द्वारा बनाया गया एक बहुत ही पॉपुलर social media platform है जिसे लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं। लेकिन लोग कई बार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बंद करना चाहते है। पर कई लोगों को ये पता नहीं होता Instagram Account Delete Kaise Kare। इसके कई कारण हो सकते है जैसे की उनका अकाउंट हैक हो गया है , या फिर वो अपना पुराना अकाउंट बंद करके नया अकाउंट खोलना चाहते है या फिर वो इंस्टाग्राम पर से किसी  दूसरे सोशल नेटवर्किंग साइट पर जाना चाहते है।

अगर आप जानना चाहते है how to delete Instagram account, तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। इस पोस्ट में आप जानेंगे Instagram अकाउंट को कैसे permanently डिलीट करे या temporarily deactivate करें।

जानिये Instagram Account Delete Kaise Kare

Instagram account?

इंस्टाग्राम आपको अपना अकाउंट delete और deactivate करने के दोनों ऑप्शन्स देता है।  कुछ लोग अपना Instagram account permanently डिलीट करना चाहते है तो कुछ केवल अपने अकाउंट को temporarily delete या deactivate करना चाहते है। ये तो user पे निर्भर करता है वे क्या करना चाहते है।  लेकिन सबसे पहले जानते है इन दोनों ऑप्शन्स में क्या अंतर है। 

Instagram Account Delete/Deactivate Kaise Kare Temporarily

Deactivate Instagram Account Temporarily

इसमें आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अस्थायी रूप से delete (deactivate) कर देते है।  आपके अकाउंट के temporarily delete होने पर आपका इंस्टाग्राम प्रोफाइल और उसमे आपके फोटोज, कमैंट्स, likes, आदि सभी जानकारी को छुपा दिया जाता है । इसके बाद आपके इंस्टाग्राम फॉलोवर्स या कोई भी ऑनलाइन users आपका प्रोफाइल नहीं देख सकते है।  जब आप फिर से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में log in करते है तो आपका अकाउंट फिर से activate हो जाता है और आपका प्रोफाइल, कमैंट्स, फोटोज इत्याद फिर से दिखने लगते है। 

Delete Instagram Account Delete kaise kare Permanently 

Delete Instagram Account Permanently 

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को permanently delete करना मतलब  आपका प्रोफाइल,फोटोज,कमैंट्स, लाइक्स, direct messages, friends, followers, आपकी सभी डिटेल्स  आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ हमेशा के लिए डिलीट हो जाती है। फिर आप चाहे तब भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉग इन नहीं कर सकते और उसी Username ID से भी कोई दूसरा Instagram अकाउंट भी नहीं बना सकते । 

इसलिए अगर आप अपना Instagram अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो पहले अच्छी तरह से सोच ले उसके बाद कोई निर्णय ले। 

Instagram Account Delete Kaise Kare Temporarily?

Instagram account delete kaise kare temporarily?

अपने Instagram अकाउंट को temporarily delete या deactivate करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन के वेब ब्राउज़र को खोले और इंस्टाग्राम की वेबसाइट www.Instagram.com पर जाएँ। वहां पर अपनी लॉग इन डिटेल्स डाल कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में login  करे।

2. जब आप अपने अकाउंट में login कर ले तो पेज के राइट साइड में टॉप पर Profile Icon पर क्लिक करे। उसके बाद अपने user name के पास ‘Edit Profile’ आप्शन पर क्लिक करे।

3. अब जो पेज display होगा उसके bottom में जाए।  वहां आपको ‘Temporarily Disable My Account’ का आप्शन दिखेगा। उस लिंक पर क्लिक करे। 

4. इसके बाद अगले पेज पर ऑप्शन आएगा ‘Why Are You Deleting Your Account’। इसमें आपको कुछ ऑप्शन्स दिखेंगे।  इनमे से एक reason को सेलेक्ट करे। 

5. Next  स्टेप में आप दी हुई जगह पर अपना इंस्टाग्राम log in पासवर्ड डालें और उसके बाद ‘Temporarily Disable Account’ पर क्लिक कर दे।

इसी के साथ आपका इंस्टाग्राम अकाउंट temporarily delete या deactivate हो जायेगा। आप जब चाहे तब फिर से अपने अकाउंट में login करके अपने अकाउंट को फिर से activate कर ले। 

Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently

How to delete Instagram account permanently?

अगर आप जानना चाहते है Instagram account delete kaise kare permanently, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे –

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने के लिए आपको किसी वेब ब्राउज़र की मदद से इंस्टाग्राम की वेबसाइट पर जाना होगा।  इंस्टाग्राम app में आपको अकाउंट डिलीट करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा। 

1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र को खोलकर आपको इंस्टाग्राम के “Delete your account” पेज पर जाएँ।   वहाँ पर अपने अकाउंट में अपने username, email id या मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से log in करे। 

2. लॉग इन करने के बाद जो पेज ओपन होगा उसमें आपसे पूछा जायेगा, ‘Why are you deleting your account’। उस पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ ऑप्शन्स दिखेंगे।  उनमें से किसी एक कारण को चुने की आप क्यूँ अपना अकाउंट permanently डिलीट करना चाहते हैं।  उसके बाद नीचे दिए गए बॉक्स में अपना पासवर्ड डालें। 

3. पासवर्ड डालने के बाद नीचे दिए गए डिलीट ऑप्शन पर क्लिक करें।  इसके बाद आपका अकाउंट permanently डिलीट हो जायेगा।  आप फिर से log in नहीं कर पाएंगे ।

एक बात का जरूर ध्यान रखे की जब आप ये decide  कर ले की आपको अपना अकाउंट permanently डिलीट करना है तो आप अपने सभी फोटोज, वीडियोज़, direct messages, फ्रेंड्स या फॉलोअर्स की डिटेल्स, आदि सभी information अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर save कर ले। आप इंस्टाग्राम के Data Download tool का इस्तेमाल करके अपने फोटोज, वीडियोस और दूसरी पोस्ट्स की कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।   

जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने की  प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं तो उसके 30 दिनों के बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हो जाता है, और इसके बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट कोई भी नहीं देख सकता है। लेकिन इंस्टाग्राम के data  backup storage से आपका data  पूरी तरह से डिलीट होने में 90 दिन तक का समय लग सकता है।

ConclusionInstagram Account Delete Kaise Kare

आज करोड़ों लोग इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं।  हर पल लाखों लोग इंस्टाग्राम पर फोटोज़, वीडियोज़, कमैंट्स, लाइक्स आदि पोस्ट करते हैं।  लेकिन कई बार लोगों को लगता हैं की उनका पूरा समय केवल स्क्रीन देखने में ही निकल जाता हैं, उनकी प्राइवेसी खत्म हो गयी हैं, वे दुसरो के approval को ही अपना गोल बना लेते हैं। जिस वजह से वे अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने का मन बना लेते हैं। लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता Instagram account delete kaise kare।  इस आर्टिकल में आपने सीखा How to delete Instagram account। 

हम उम्मीद करते हैं की ये पोस्ट आपको पसंद आयी होगी और आपका इंस्टाग्राम अकाउंट temporarily या permanently  डिलीट करने में मदद करेगी।

Also Checkout – Facebook account Delete Kaise kare

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *