पेटीएम से पैसे कैसे कमाए (Paytm Se Paise Kaise Kamaye)?
21वीं सदी विज्ञान और प्रौद्योगिकी की है जहां हर एक चीज मशीन से और आनलाइन हो रहीं है। इसमें इंटरनेट का बहुत बड़ा योगदान है। अब कमाने के तरीके भी आनलाइन हो गये है, इन तरीकों से आप घर बैठे आनलाइन ऐप के जरिये Earning कर सकते हैं। Online बहुत सारे ऐप पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके कमाने का मौका देते है। तो आइए जानते हैं Paytm App Se Paise Kaise Kamaye?
इन सभी ऐप में, PayTm काफी पापुलर और भरोसेमंद App है जहाँ से आप अच्छी खासी Income जेनरेट कर सकते हैं। PayTm एक Online Payment ऐप है जहां पर पैसों UPI, Bank Account, मोबाइल नम्बर आदि के माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है।
इस आर्टिकल में हम यह समझेंगे कि paytm account kaise banaye तथा paytm se paise kaise kamaye। अतः इस विस्तृत आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Table of Contents
पेटीएम अकांउट कैसे बनायें (paytm account kaise banaye)?
अगर आप खोज रहें है कि paytm se paise kaise kamaye , तो आपको PayTm App डाउनलोड तथा इंस्टाल करना होगा। अब ऐप को ओपन करके एक अकांउट बनाना होगा जो कि बहुत ही आसान काम है। तो आइये देखते है paytm account kaise banaye, नीचे दिये गये steps को फालो करें।
सबसे पहले PayTm Download तथा Install कर लें। फिर इसे ओपेन करें। आप PayTm App को नीचे दिए गये लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं। अगर ऐप आपके मोबाइल में पहले से ही Install है तो उसे ओपन कर लें।
- अब आपको Login का बटन दिखेगा, उस पर क्लिक करें। अगर आपको Login का बटन नही मिला तो ऐप में बांयी तरफ 3 लाइन पर क्लिक करें, वहाँ Login का बटन अवश्य मिलेगा।
- यहां से आपको Create a new account पर क्लिक करें।
- अब आपको मोबाइल नम्बर दर्ज करना होगा, जिस पर एक OTP आयेगा, इस OTP number को डालकर आगे बढ़ें।
- इसके बाद आपको कुछ अन्य जानकारी जैसे नाम, प्रोफाइल फोटो, जन्म तिथि आदि प्रविश्ष्ट करें।
आपका पेटीएम अकांउट बनकर तैयार हो चुका है इसमें बैंक अकांउट को जोड़कर आप लेन देन शुरू कर सकते हैं |पर उससे पहले आपको KYC या eKYC कराना होगा।
eKYC आसान स्टेप है इसमें आपसे पैन कार्ड नम्बर , सेल्फी खींचकर डालना होता है जिसके बाद आपका PayTm Account पूर्णतया सक्रिय हो जाता है।
पेटीएम से पैसे कैसे कमाए (paytm se paise kaise kamaye 2023) में?
PayTm Account बन चुका है तो अब paytm se paise kaise kamaye जा सकते है? इसके कई तरीके है जिससे आप अच्छी खासी Earning कर सकते हैं।
कैशबैक के माध्यम से
जब आप कोई ट्रांजेक्शन PayTm पर करते हैं तो हर ट्रांजेक्शन पर आपको कुछ कैशबैक अवश्य मिलता है। आजकल लगभग हर शाप में PayTm से पेमेंट करने के QR कोड मिलते है, जब आप कुछ खरीदते है तो PayTm से ही उसका भुगतान करें जिससे आपको कैशबैक मिलता है।
PayTm से आप निम्न सुविधाओं का इस्तेमाल करके भी PayTm Cashback ले सकते हैं।
- मोबाइल रिचार्ज
- रेलवे टिकट बुकिंग
- बस टिकट बुकिंग
- बिजली बिल भुगतान
- इत्यादि अनेकों सुविधाएं।
PayTm Refer and Earn प्रोग्राम
PayTm ऐप को यदि आप किसी अन्य को Refer करते हैं और वह व्यक्त आपके Refer Link से PayTm App डाउनलोड करके इस्तेमाल करना शुरू करता है तो आपको 100 रूपये मिलते हैं।
यदि आप अपने दोस्तों और मिलने वाले कम से कम 10 लोग को भी ऐप डाउनलोड करवा देते है। तो आपके तो 1000 रूपये हो जायेंगे और इस तरीके से आप महीने भर में 30000 रूपये तक कमा लेंगें।
paytm se paise kaise kamaye 2023 में के अन्य तरीके आगे देखते हैं।
अपने खुद के प्रोडक्ट बेचकर (Become a merchant)
अगर आप किसी प्रकार का प्रोडक्ट जैसे कपड़े, साबुन, तेल, मसाले आदि बनाते है। और आप नही जानते कि paytm se paise kaise kamaye जा सकते है तो हम आपको बता दें कि आप अपने प्रोडक्ट को PayTm Mall में लिस्ट करा के बेंच सकते हैं, जिससे आपको बहुत बड़ी मार्केट मिल जायेगी।
यदि आपके पास अपना प्रोडक्ट नहीं है आप सिर्फ एक दुकानदार हैं तो भी आप उस सामान को PayTm Mall के जरिये आनलाइन बेंच सकते है।
Affiliate Marketing द्वारा
वर्तमान समय में Affiliate Marketing बहुत ज्यादा प्रचलित है। इसमें आप Affiliate अकांउट बना लें, फिर हर उत्पाद को एक दिए गये Link द्वारा आप बेंच सकते है। यह प्रासेस काफी हद तक Refer and Earn के जैसा है।
यदि आपके Social Media में अच्छे फालोवर्स या फ्रेंण्डस है अथवा आप कोई ब्लाग या वेबसाइट चलाते है अथवा किसी अन्य माध्यम से PayTm Mall के उत्पाद के Affiliate Link को शेयर कर दें। इस लिंक से जो भी व्यक्ति उस सामान को खरीदेगा तो आपके कमीशन मिलता है। यह कमीशन हर प्रोडक्ट पर अलग अलग होता है पर फिर भी आप उस प्रोडक्ट के MRP का लगभग 5% से लेकर 20% तक कमीशन पाते हैं।
PayTm Money App से
PayTm Money App एक PayTm का ही प्रोडक्ट है। यह एक सुरक्षित और भरोसेमंद मार्केट है जहां आप Stock शेयर और म्यूचल फंड खरीद तथा बेच सकते है। इसे आप 100 रूपये से भी शुरू कर सकते है। अपने पास पड़े हुए extra पैसों को आप म्यूचल फंड में डाले, ये पैसों को बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है
इसमें सबसे पहले तो आप अकांउट बना ले जो कि बिल्कुल फ्री है। उसके बाद आप कुछ शेयर अथवा फंड खरीदकर रख ले। जब उन शेयर के दाम बढे तो उसे बेच दे। इस तरह से आप PayTm Money App से लाखो रूपये कमा सकते हैं।
इस ऐप में Investment और Stock Market की जानकारी व टिप्स एण्ड ट्रिक्स फ्री में मिलती रहती है, जिससे आपको किस शेयर को खरीदना है और कब खरीदना तथा बेचना है। इसकी जानकारी मिलती है।
साथ ही साथ इसका User Interface अच्छा है जहाँ सारी चीजे स्क्रीन पर प्रभावशाली तरीके से दिखाई जाती है जैसे- चार्टस और ग्राफ का इस्तेमाल।
PayTm Game खेलकर
आजकल Online Gaming बहुत पापुलर है और टाइम पास का अच्छा तरीका है क्योकि इससे पैसे भी मिलते है। अब आप ये सोचेंगे कि क्या Game खेलकर paytm se paise kaise kamaye जाते है इसके लिए PayTm First Game App डाउनलोड करना होता है।
PayTm First Game App में सैकड़ों गेम्स उपलब्ध है इनमें वो गेम जरूर मिल जायेंगे जो आप खेलते आ रहे है। इन गेम्स में दो या अधिक Game Users को एक साथ खेलने दिया जाता है, इनमें जो विनर होगा, उसे एक पूर्व में निर्धारित धनराशि इनाम के तौर पर मिलती है। जिसे आप अपने बैंक अकांउट में या PayTm Wallet में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
इसके अलावा इस ऐप के Refer and Earn प्रोग्राम के जरिये भी आप अच्छे खासे पैसे बना सकते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion)
तमाम फीचर्स, फीडबैक, रिव्यू, फायदे आदि का आकलन करने के बाद हम यह कह सकते है कि PayTm एक भरोसेमंद App है। इससे Money Transfer, रिचार्ज, बिल पेमेंट आदि अनेकों सुविधाएं आसानी से उपलब्ध है जिनका उपयोग करके paytm se paise kamaye जा सकते है।
तो इस आर्टिकल में हमने जाना कि paytm account kaise banaye तथा paytm se paise kaise kamaye। अगर आपका सवाल है कि paytm se paise kaise kamaye 2023 में, तो आपके लिए ये आर्टिकल काफी फायदेमंद साबित होगा। आप अपने दोस्तो या रिश्तेदारो के साथ ये जानकारी शेयर करें जो जानना चाहते है कि paytm se paise kaise kamaye जा सकते है।
धन्यवाद।
Also Checkout – Meesho Se Paise kaise kamaye